अर्नब गोस्वामी की चैट हुई लीक, देशमुख बोले- संवेदनशील जानकारी उन्हें कैसे मिली ?
नासिक। अर्नब गोस्वामी और ‘बार्क’ के पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी पार्थ दासगुप्ता के बीच सोशल मीडिया पर हुई बातचीत के बारे में महाराष्ट्र सरकार जानकारी एकत्र कर रही है। राज्य के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने यह जानकारी दी और कहा कि इस मुद्दे पर मंगलवार को मंत्रिमंडल की बैठक में चर्चा की जाएगी।
गौरतलब है कि गोस्वामी और दासगुप्ता के बीच हुई बातचीत लीक हो गई थी जिसमें बालाकोट और पुलवामा हमले जैसे संवेदनशील मुद्दों का उल्लेख किया गया है। देशमुख ने सोमवार रात को यहां संवाददाताओं से कहा कि ऐसी संवेदनशील जानकारी गोस्वामी को कैसे मिली यह एक बड़ा प्रश्न है?
उन्होंने कहा, “अर्नब गोस्वामी और पार्थ दासगुप्ता के बीच हुई बातचीत के बारे में हम जानकारी एकत्र कर रहे हैं। उस चैट में बालाकोट और पुलवामा हमले जैसे संवेदनशील मुद्दों का उल्लेख किया गया है। अर्नब को यह सूचना कैसे मिली यह बड़ा प्रश्न है।” उन्होंने कहा कि मंगलवार को मुंबई में राज्य मंत्रिमंडल की बैठक होने वाली है।
We are looking as to how Arnab Goswami got access to such sensitive information. We have called a meeting tomorrow to decide our next course of action: Maharashtra Home Minister Anil Deshmukh (2/2) https://t.co/UKiIONhs8D
— ANI (@ANI) January 18, 2021