स्वामी विवेकानन्द की 158 वीं जंयती धूमधाम से मनाई गई

0

झारखण्ड/पाकुड़, अमड़ापाड़ा : आज दिनांक राजकीयकृत +2 उच्च विद्यालय, अमड़ापाड़ा में स्वामी विवेकानन्द की 158 वीं जंयती धूमधाम से मनाई गयी।

 

कार्यक्रम का शुभारंभ स्वामी विवेकानन्द के चित्र पर माल्यापर्ण व दीप प्रज्वलन प्रभारी प्रधानाध्यापक श्री नरेन्द्रनाथ यादव एवं अन्य शिक्षकों के द्वारा सम्मिलित रूप से किया गया।

 

आज का यह कार्यक्रम पर्यटन कला संस्कृति यु़वा खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग झारखण्ड सौजन्य ज़िला खेल पदाधिकारी पाकुड़ के मार्गदर्शन में आयोजित की गयी। इस पुनित अवसर पर वाद विवाद, चित्रांकन व भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

ऊपरोक्त प्रतियोगिताओं में विद्यालय के कुल ३५ छात्र छात्राओं ने भाग लिया।

 

चित्रांकन प्रतियोगिता विजेता

  1. पूजा कुमारी (प्रथम)
  2. मुस्कान प्रवीण (द्वितीय)
  3. गुलिस्ताँ खातून (तृतीय)

भाषण प्रतियोगिता विजेता

  1. मामून कुमारी (प्रथम)
  2. ब्यूटी कुमारी (द्वितीय)
  3. नरेन्द्र कुमार (तृतीय)

वाद विवाद प्रतियोगिता विजेता

  1. शम्भूनाथ मंडल (प्रथम)
  2. सिमरन कुमारी (द्वितीय)
  3. साकिब हुसैन (तृतीय)

कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षको की सराहनीय भूमिका रही :

शीला सोरेन, मीनू मोनिका हेम्ब्रम, स्नेहमालती सोरेन, प्रीति कुमारी, रूक्मिणी कुमारी, हीरोशील हांसदा, सोमेश कु मुरमू, तारक नाथ माँझी, राजीव दास, चन्दन कुमार व मोइनुद्दीन इस्लाम।

 

निर्णायक मंडल का कार्य श्री चन्द्रशेखर रजक, जाॅन सुभाष मुर्मू एवं संतोष कुमार टुडू ने किया।


वहीं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा भी आज विद्यालय में युवा दिवस मनाया गया। इसमें प्रमुख रूप से विद्यार्थी परिषद के विश्वविद्यालय संयोजक राहुल मिश्रा, सभी शिक्षक और कार्यकर्ता मौजूद थे।

 

 

मौके पर सभी ने स्वामी विवेकानंद जी दिखाए गए रास्ते पर चलने की बात कही।

आकाश भगत

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *