जेफ बेजोस को छोड़ा पीछे, अब कोई और है दुनिया का सबसे अमीर इंसान
टेस्ला इंक और स्पेसएख्स के मालिक एलन मस्क दुनिया के सबसे अमीर शख्स बन गए हैं। उनसे पहले यह ताज अमेजन इंक के मालिक जेफ बेजोस के पास थी। एलन मस्क की नेटवर्थ 188 बिलियन यूएस डाॅलर से अधिक हो गई, जो अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस की नेटवर्थ 187 बिलियन यूएस डाॅलर से एक बिलियन डाॅलर ज्यादा है।
ब्लूमबर्ग के बिलिनेयर इंडेक्स में पहले स्थान पर आने के बाद इलेक्ट्ररिक कार बनाने वाली मस्ककी कंपनी टेस्ला के शेयर 4.8 प्रतिशत तक बढ़ गए। यह इंडेक्स दुनिया के 500 सबसे अमीर लोगों की सूची है। बेजोस 2017 से दुनिया के सबसे अमीर शख्स थे।