रेल कर्मचारी के पिटाई का ईसीआरकेयु ने किया विरोध

0
  • पीड़ित से मिल न्याय दिलाने का दिया आश्वासन

झारखण्ड/धनबाद (ब्यूरो, राजेन्द्र वर्मा) : डीआरएम ऑफिस में कार्यरत सीनियर सेक्शन इंजीनियर कुणाल किशोर को डीआरएम बिल्डिंग में घुसकर मारपीट करने के मामला को ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन ने जोरदार विरोध किया।

यूनियन ने मांग किया है कि मारपीट करने वाला प्राइवेट कंपनी के कार ड्राइवर पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई किया जाए। आज यूनियन के पदाधिकारियों ने अस्पताल में जाकर घायल कर्मचारी से भेंट की तथा पीड़ित को आश्वासन दिए कि आप को न्याय जरूर मिलेगा।

 

इस मुहिम सम्मिलित होने वाला ईस्ट सेंटर रेलवे कर्मचारी यूनियन के पि के मिश्रा, ए के दा, एन के खवास, नेताजी सुभाष, चमारी राम, बिएम सिंह, पि बनर्जी, विश्वजीत, सोमेन दत्ता, आर के लकड़ा, गोल्डन कुमार, सुबोध सिह, जे के साव, धुरंधर यादव, इमरान अहमद, विशाल कुमार, देवाशीष दिप, डीपी यादव, संजीव पांडेय, पंकज कुमार, आरके सिंह, संदीप खमारु लोग शामिल थे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *