• जिले में दो स्थानों पर किया जाएगा ड्राय रन
  • 25 – 25 स्वास्थ्य कर्मियों को दिया जाएगा टीका

झारखण्ड/पाकुड़ : कोविड 19 वैक्सीन को लेकर एक अच्छी खबर है। कोरोना वायरस टीकाकरण का ड्राय रन कल जिले में होने जा रहा है। इसके लिए जिला प्रशासन ने पुरी तैयारी कर ली है।

केंद्र व राज्य के स्वास्थ्य सचिवों द्वारा दिए गए निर्देशानुसार राज्य के कुछ जिलों को कोरोना वायरस टीकाकरण का ड्राय रन के लिए चिन्हित किया गया है। इसमें पाकुड़ जिला भी शामिल है। टीकाकरण का ड्राय रन शनिवार को जिले में दो स्थानों पर होगा। पहला सदर अस्पताल परिसर स्थित केंद्र एवं दूसरा हिरणपुर प्रखंड स्थित उप स्वास्थ्य केंद्र डांगापाड़ा शामिल है।

उपरोक्त केंद्रों पर 25 – 25 स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया जाएगा। यह ड्राय रन आम लोगों के लिए नहीं है।

शुक्रवार को उपायुक्त कुलदीप चौधरी, उप विकास आयुक्त अनमोल कुमार सिंह समेत अन्य वरीय पदाधिकारियों ने दोनों स्थलों का निरीक्षण किया। इस क्रम में उन्होंने टीकाकरण से संबंधित जरूरी दिशा-निर्देश दिया। पदाधिकारियों ने प्रतिक्षालय कक्ष (वेटिंग रूम), टीकाकरण कक्ष (वैक्सीनेटर रूम) एवं पर्यवेक्षण कक्ष (आबजर्वेशन रूम) का जायजा लिया।

उपायुक्त ने कहा कि कहीं भी किसी तरह की कोई चूक नहीं हो इसे सुनिश्चित करें। दोनों केंद्रों पर कोविड-19 की सुरक्षा गाइड लाइन का अनुपालन किया जाए। उन्होंने शुक्रवार शाम माक ड्रील करने को कहा।

राज्य के कुछ ही जिलों में यह ड्राय रन हो रहा है। ऐसे में राज्य एवं केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग स्तर से भी इसकी मानीटरिंग की जाएगी। इसलिए जिन्हें जो दायित्व दिया गया है उसका अनुपालन ससमय करें। उपायुक्त ने सिविल सर्जन को सभी कमरों में सूचना के लिए फ्लैक्स लगाने को कहा। केंद्र के बाहर हैंड वासिंग कीट, मास्क सैनेटाइजर आदि की व्यवस्था सीएस एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को सुनिश्चित करने को कहा।

मौके पर विशेष कार्य पदाधिकारी कुमार गैतम, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार, डीपीएम दीपक कुमार समेत अन्य उपस्थित थे।

New Project (4)
आकाश भगत

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *