DGP ने कहा-थाने में पदस्थापित सभी पुलिसकर्मियों को मिलेगा वीक ऑफ

0

झारखण्ड/राँची : राज्य के पुलिसकर्मियों को DGP ने न्यू ईयर का तोहफा दिया है। एक जनवरी से झारखंड के सभी थानों में पदस्थापित पुलिसकर्मियों को सप्ताह में एक दिन की छुट्टी मिलेगी। इस संबंध में सभी जिले के एसएसपी, एसपी को पुलिस मुख्यालय से आदेश भेजा जाएगा। इसके बाद सभी थाना में पदस्थापित पुलिसकर्मियों को सप्ताह में एक दिन की छुट्टी मिलनी शुरू हो जाएगी।

 

DGPएमवी राव ने इसकी स्वीकृति दे दी है। बुधवार को पुलिस हेडक्वार्टर में आयोजित प्रेस वार्ता में DGP एमवी राव ने कहा कि जनवरी एक जनवरी से थाना में पदस्थापित पुलिसकर्मियों को सप्ताह में एक दिन कि छुट्टी मिलेगी।

 

पूरे जनवरी महीने इसका ट्रायल चलेगा इस दौरान देखा जाएगा क्या क्या परेशानी आ रही है। इसके बाद इसको दूर किया जाएगा। फरवरी महीने से ये सुचारू रूप से शुरू हो जाएगा।

 

DGP ने बताया कि ये राज्य के सभी थानों में पदस्थापित पुलिसकर्मियों को ही सप्ताह में एक दिन की छुट्टी दी जाएगी। ताकि वो अपने परिवार के साथ समय बिता सके या इसके अलावा अपने निजी काम को भी कर सकें। पुलिसकर्मियों को रोस्टर के आधार पर सप्ताह में एक दिन की छुट्टी दी जाएगी।

आकाश भगत

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *