होटल, रेस्तरांं और बार में कभी भी पड़ सकती है रेड

0
  • गाइडलाइन का उल्लंघन मिला तो होगी कानूनी कार्रवाई

झारखण्ड/राँची : न्यू ईयर के जश्न के लिए रांची जिला प्रशासन की तरफ से विशेष गाइडलाइन जारी किया गया है। जिला प्रशासन को शक है कि 31 दिसंबर की रात होटलों में तय संख्या से अधिक लोग जमा हो सकते हैं।

 

इसमें मद्देनजर होटल,बार और रेस्त्रां के लिए जिला प्रशासन की ओर से विशेष गाइडलाइन जारी की गई है। इसका हर हाल में पालन करना होगा। इतना ही नहीं जिला प्रशासन के सूत्रों की मानें तो एक विशेष टीम का गठन किया गया है जो न्यू ईयर की रात को कभी भी किसी भी होटल में रेड कर सकती है और अगर वहां कोविड के नियमों का उल्लंघन पाया गया तो होटल संचालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। हर हाल में सोशल डिस्टेंसिंग का कराना होगा पालन जिला प्रशासन ने अपने निर्देश में कहा है कि सभी को हर हाल में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा।

सरकार की ओर से जारी निर्देश के मुताबिक हॉल की क्षमता के मुताबिक उससे आधा या अधिकतम 200 लोगों को ही हॉल में प्रवेश मिलेगा। एंट्री गेट पर मास्क, सैनेटाइज और थर्मल स्क्रिनिंग की व्यवस्था अनिवार्य रूप से करनी होगी। इतना ही नहीं होटल आने वाले सभी लोगों का ब्योरा रखना होगा। शराब पीकर गाड़ी चलाए तो रद्द हो सकता है लाइसेंस इतना ही नहीं 30 और 31 दिसंबर को रांची पुलिस की तरफ से विशेष जांच अभियान चलाया जाएगा। ट्रैफिक एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग ने बताया है कि इस दौरान डिजिटल मीटर से जांच की जाएगी। इसमें अल्कोहल की रिपोर्ट मिलते ही संबंधित व्यक्ति को अस्पताल भेजा जाएगा और वहां जांच कराई जाएगी।

 

हॉस्पिटल की रिपोर्ट के आधार पर ही कार्रवाई की जाएगी। शराब पीकर वाहन चलाने वालों का लाइसेंस भी रद्द किया जा सकता है। होटलों में बस गाला डिनर न्यू ईयर की शाम गुलजार रहने वाले होटल इस बार खामोश रहेंगे। एक सप्ताह से पहले जहां इन होटलों में नए साल की रात को रंगीन बनाने की तैयारियां शुरू हो जाती थी इस बार बिलकुल सन्नाटा पसरा है। शहर के सभी बड़े होटल्स में बस डिनर और लाइव म्यूजिक के इंतजाम किए गए हैं।

आकाश भगत

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed