राजधानी में 23 प्रत्याशियों ने भरा पर्चा; पटना सिटी से नंद किशोर यादव और दानापुर से रीतलाल यादव का नामांकन हुआ

0

 

बिहार : पटना में मंगलवार को 23 प्रत्याशियों ने द्वितीय चरण के चुनाव के नामांकन किया है। इसमें पटना सिटी से भाजपा के उम्मीदवार व पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव भी शामिल हैं। यहीं से निर्दलीय उम्मीदवार रामनाथ महतो और राम किशोर प्रसाद ने भी नामांकन किया है।

मनेर विधानसभा से राजद के प्रत्याशी भाई बीरेंद्र और जनता पार्टी के देवानंद यादव ने पर्चा दाखिल किया है। बख्तियारपुर से भाजपा के उम्मीदवार रणविजय सिंह और निर्दलीय प्रत्याशी रामजतन चौधरी ने नामांकन किया है। बांकीपुर से निर्दलीय उम्मीदवार आनंग भूषण वर्मा और भारतीय लोक चेतना पार्टी से तेजस्वनी ज्योति ने नामांकन किया है। फुलवारी शरीफ से भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के गोपाल रविदास ने पर्दा दाखिल किया है। फतुहा से राजद के रामानंद यादव और निर्दलीय उम्मीदवार अजीत कुमार उर्फ अजीत सिंह व सुधीर कुमार यादव ने नामांकन किया है।

 

रीतलाल ने भी किया नामांकन

दानापुर से भाजपा के आशा देवी, राजद के रीतलाल यादव और भारतीय जनक्रांति दल से विजय शंकर मिश्रा ने पर्चा दाखिल किया है। कुम्हरार से सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया (कम्युनिस्ट) से सूर्याकर जितेंद्र के साथ निर्दलीय प्रत्याशी विनोद कुमार पाठक, अमित कुमार और राष्ट्रीय जनता दल से धर्मेंद्र कुमार ने नामांकन किया है। दीघा से भारतीय पार्टी (लोकतांत्रिक) के उम्मीदवार विकास चंद्र, असली देसी पार्टी से रजनी कुमारी और राष्ट्रीय सहयोगी पार्टी से लीना प्रिया ने नामांकन किया है।

 

आकाश भगत

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed