दीपक प्रकाश ने कहा : मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र में ही बहू-बेटियां सुरक्षित नहीं, हेमंत नाकाम साबित हुए हैं

0

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र बरहेट के पतना में नाबालिग आदिवासी लड़की की दुष्कर्म के बाद हत्या की घटना की निंदा की।

 

उन्होंने कहा है कि हेमंत सरकार के राज में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं। जिस विधानसभा क्षेत्र की जनता ने मुख्यमंत्री को जिताकर सदन में भेजा है, वहां की बहू-बेटियों की सुरक्षा करने में मुख्यमंत्री नाकाम हैं। उन्होंने राज्य की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि पुलिस प्रशासन राज्य सरकार के इशारे पर इस घटना की लीपापोती में जुटा हुआ है।

 

जबकि, नाबालिग के पिता ने बयान देकर कहा है कि उनकी बेटी के साथ बलात्कार हुआ और फिर उसकी हत्या कर दी गई है। इस घटना को थाने में दर्ज करने से भी अधिकारियों ने मना किया, जिससे सरकार और पुलिस की मंशा उजागर होती है। दीपक ने कहा कि मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र की यह दूसरी भयावह घटना है। इसके पूर्व बरहेट में एक नाबालिग के साथ दारोगा के दुर्व्यवहार से पूरा प्रदेश परिचित है। सरकारी आंकड़े बोल रहे हैं कि प्रदेश में हर दिन 5 दुष्कर्म की घटनाएं ऑन रिकॉर्ड प्रकाश में आ रहीं हैं।

 

दीपक प्रकाश ने कहा कि प्रदेश भाजपा राज्यपाल से मांग करती है कि वे इस जघन्य घटना की पूरी जांच में सीधा हस्तक्षेप करते हुए उच्चाधिकारियों को निर्देशित करें। उन्होंने मांग की कि नाबालिग की लाश के पोस्टमाॅर्टम की वीडियोग्राफी हो, साथ ही उसके विसरा को उच्चस्तरीय फोरेंसिक जांच के लिए सुरक्षित रखा जाए।

 

अनुसूचित जनजाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद समीर उरांव ने कहा कि हेमंत सरकार में दलित, आदिवासी सबसे ज्यादा परेशान हो रहे। यह सरकार अपने पहले दिन से ही आदिवासियों की हत्या करवा रही है। सांसद सुनील सोरेन ने कहा कि हेमंत सरकार ने सत्ता में बने रहने का अपना नैतिक अधिकार खो दिया है।

आकाश भगत

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed