लॉक डाउन की दंश झेल रहे निजी विद्यालयों के शिक्षक, कर्मचारी व संचालक कल निकालेंगे शांति मार्च

0
  • किसी के द्वारा सुधि न लेने से आहत है संचालक वर्ग

झारखण्ड/पाकुड़ (आकाश भगत) : झारखण्ड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन, राँची के तत्वावधान कल में जिला इकाई पाकुड़ के सभी निजी विद्यालयों के सभी शिक्षक, कर्मचारी व संचालक कल निकलेंगे शांति मार्च।

ज्ञात हो कि कोरोना वायरस महामारी कोविड-2019 के कारण समस्त निजी विद्यालय विगत 22 मार्च 2020 से लगातार बंद हैं। जिसके कारण समस्त निजी विद्यालयों के संचालक, शिक्षक, शिक्षिका सहित शिक्षिकेत्तर कर्मचारियों की स्थिति काफी दयनीय हो गयी है।

एसोसिएशन के महासचिव ने जानकारी देते हुए कहा कि ऊपरोक्त विषय पर केन्द्र और प्रदेश सरकार चुप्पी साधे हुए है। पी. एम. ओ. से लेकर सी.एम.ओ. तक को एसोसिएशन की ओर से दर्जनों बार पत्राचार किया गया, ट्वीट भी किया गया, लेकिन सरकार निरुत्तर और मूक- वधिर बनी हुई है।

अन्तोगत्वा प्रदेश के निर्देशानुसार प्रत्येक जिले में दिनांक कल 12.12.2020 को शांति मार्च निकालने का आदेश प्राप्त हुआ है।

इसी क्रम में कल पाकुड़ जिला एसोसिएशन भी शांति मार्च निकाल रहा है।

एसोसिएशन की प्रमुख माँगे निम्न है :

Report: Input

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *