बदमाशों ने दिनदहाड़े बाइक की डिक्की तोड़ 3 लाख 30 हजार रुपये निकाल ले भागे

0

झारखण्ड/धनबाद (ब्यूरो, राजेन्द्र वर्मा) : जिले में लगातार बेखौफ अपराधियों का आतंक दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। दिनदहाड़े अपराधियों ने बाइक की डिक्की तोड़कर नकद 3 लाख 30 हजार रु निकालकर ले भागे।

यह घटना बैंक मोड़ थाना क्षेत्र शास्त्रीनगर की है। पीड़ित दुग्धा निवासी अरुण कुमार तिवारी ने बताया कि उन्होंने शास्त्रीनगर स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा से 3 लाख 30 हजार रु की निकासी करने के बाद रुपये अपनी बाइक की डिक्की में रख दिए थे। इसी बीच बदमाशों ने डिक्की तोड़कर रुपये चोरी कर लिये।

अरुण कुमार तिवारी पेशे से ठीकेदार हैं और अपने जरूरी काम के लिए बैंक से रुपये निकाले थे। पीड़ित अरुण कुमार तिवारी ने बैंक मोड़ थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने शिकायत के आलोक में पूरे मामले की तहकीकात शुरू कर दी है।

इन दिनों शहर में लगातार डिक्की तोड़कर लूट की घटना घट रही है। ऐसा लगता है कि शहर में इसके लिए भी एक बड़ी गैंग काम कर रही है। इससे लोगों को सचेत रहने की जरूरत है।

Report: Input

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *