Operation Sindoor : 9 आतंकवादी ठिकाने ध्वस्त, 90 आतंकवादी मारे गए

0
IMG-20250507-WA0004

 

आखिरकार भारत ने जम्मू कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकवादी हमले का बदला ले लिया है। भारत ने दावा किया है कि सेना ने पाकिस्तानी सीमा में घुसकर ऑपरेशन सिंदूर चलाया और 90 आतंकवादियों को मार गिराया।

 

 

उल्लेखनीय है कि 22 जनवरी को पहलगाम में हुए हमले में 26 पर्यटकों की मौत हुई थी। इस बीच, खबर है कि जैश ए मोहम्मद के हैडक्वार्टर के बाहर पाकिस्तानी सेना को तैनात कर दिया गया है।

ब्रेकिंग : चलती कार में घरेलू सिलेंडर फटा, कार ड्राईवर जलकर ख़ाक

 

पहले टारगेट लॉक, फिर मिसाइल हमला : बताया जा रहा है कि पूर्व की तरह यह ऑपरेशन भी एनएसए डोभाल की देखरेख में चलाया गया। मंगलवार और बुधवार की दरमियानी रात चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना ने मूलत: आतंकवा‍दी ठिकानों को ही निशाना बनाया। इस हमले में 90 आतंकवादियों के मारे जाने की खबर है। बताया जा रहा है कि भारतीय सेना ने पहले टारगेट को लॉक किया फिर मिसाइल से हमला किया।

 

 

शुरुआती जानकारी के मुताबिक ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय सेना ने 9 आतंकवादी ठिकानों को नेस्तनाबूद कर दिया है। सेना तीन प्रमुख आतंकवादी संगठनों के ठिकानों को निशाना बनाया है। मुरीदके में लश्कर ए तैयबा का ठिकाना और सियालकोट में हिज्बुल मुजाहिदीन के ठिकाने को तबाह कर दिया। यह भी कहा जा रहा है कि सेना ने जैश ए मोहम्मद के ठिकाने को भी तबाह कर दिया है।

Report: Input

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *