कोरोना वैक्सीन लगवाने की जल्दी में नहीं भारतीय, जानिए कारण
कोरोना की अगले साल वैक्सीन उपल्बध होने की संभवानाओं के बीच भारतीयों को टीका लगवाने की कोई जल्दी नहीं है। जी हां, लोकल सक्रिल्स सर्वे के मुताबिक, 59 फीसदी भारतीयों को वैक्सीन लगाने की कोई ज्लदी नहीं है।
बता दें कि इसका पहला सर्वे 15 से 20 अक्टूबर के बीच किया गया था जिसमें 61 फीसदी भारतीयों ने वैक्सीन लगवाने में झिझक बताई थी वहीं दूसरे सर्वे में वैक्सीन मिलने की संभावनाओं के बीच देश के 262 जिलों के 25 हजार लोगों से जिनमें से 69 फीसदी पुरूष और 31 फीसदी महिलाओं से पहला सवाल यही किया गया कि वैक्सीन प्राइवेट या सरकारी माध्यम से उपलब्ध होगी? इसमें 8936 लोगों ने जवाब दिया। इस सवाल के जवाब में 59 फीसदी का कहना था कि वैक्सीन अगर मार्केट में आती भी है तो उन्हें इसे लगवाने में कोई जल्दी नहीं है।
कई लोगों का यह भी मानना है कि अगर कोरोना वैक्सीन आती भी है तो सबसे ज्यादा ब्लैक मार्केट में बिकेगी। इसमें से 72 फीसदी ने माना था कि इसके चांस ज्यादा है कि टीका ब्लैक मार्केट में ज्यादा बिकेगी। वहीं 65 फीसदी लोगों का मानना है कि वैक्सीन की ट्रैकिंग डिजिटल माध्यम से हो। लोग इसमें यह भी चाहते है कि कोरोना वैक्सीन के साथ उसका डिजिटल ट्रैकिंग सिस्टम भी बनाया जाए।