बालू लदे ओवरलोड छः ट्रकों को डीटीओ ने किया जब्त

झारखण्ड/पाकुड़: ज़िले में सोमवार को पुराना डीसी मोड़ के पास जिला परिवहन पदाधिकारी संजय पीएम कुजुर के नेतृत्व में जांच अभियान चलाया गया।
जांच अभियान के दौरान ओवरलोड बालू लदे छः ट्रक को जब्त कर नगर थाना को सुपुर्द किया गया।
प्री-पेरेटरी सेंटर, अमड़ापाड़ा के विद्यार्थियों ने किया शैक्षणिक भ्रमण
ज्ञात हो कि पूरे ज़िले में माफियाओं पर लगाम लगाने हेतु ज़िला उपायुक्त ने विगत ११ मार्च को हुई जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक में अवैध खनन एवं परिवहन के विरूद्ध सख्ती से निपटने के निर्देश भी दिए थे।
वहीं पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने भी कहा था कि अवैध खनन, परिवहन और भंडारण में संलिप्त व्यक्तियों पर अर्थ दंड लगायें और उनके विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कर कड़ी कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे।