विद्यालय के छात्रों के बीच सड़क सुरक्षा को लेकर हुआ क्विज कंपटीशन

0
IMG-20250322-WA0017
  • बच्चों को ड्राइविंग न करने दें परिजन
  • परिजनों को हेलमेट के लिए जागरूक करने के लिए अपील

झारखण्ड/पाकुड़, लिट्टीपाड़ा : जिला परिवहन पदाधिकारी संजय पीएम कुजूर के निर्देशानुसार सड़क सुरक्षा सदस्यों के द्वारा उत्क्रमित मध्य विद्यालय, लिट्टीपाड़ा के छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता लाने को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया।

 

सड़क सुरक्षा सदस्यों ने विशेष रूप से 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों को वाहन न चलाने की सलाह दी। छात्रों को सड़क पार करने के सुरक्षित तरीके और यातायात के अन्य नियमों की जानकारी दी गई। विशेष रूप से उन्हें अपने परिवार के सदस्यों को हेलमेट और सीट बेल्ट के उपयोग के लिए प्रेरित करने को कहा गया।

 

सड़क सुरक्षा के सदस्यों ने छात्रों से आग्रह किया कि यदि वे अपने परिवार के किसी सदस्य को बिना हेलमेट मोटरसाइकिल चलाते देखें, तो उन्हें रोकें और सुरक्षा नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित करें। इस तरह के जागरूकता कार्यक्रमों का मुख्य उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं को कम करना है और लोगों में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। यातायात नियम का पालन करने हेतु सभी छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों को शपथ दिलाया गया।

बिना माइनिंग चालान वाले 11 हाइवा जब्त, माफियाओं में हड़कंप

सड़क सुरक्षा संबंधित पुस्तिका एवं पम्पलेट सभी छात्रों के बीच वितरण किया गया। विद्यालय के सभी छात्रों के बीच सड़क सुरक्षा को लेकर क्विज कंपटीशन कराया गया जिसमें सही जवाब देने वाले 5 छात्रों को हेलमेट देकर पुरस्कृत किया गया। साथ ही गुड समिरिटरन के दायित्वों के बारे में सभी को विस्तार से अवगत कराया गया जैसे मोटरवाहन जनित सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल व्यक्ति की सहायता करने के उद्देश्य से सुनहरा घंटा मे घायलों को अस्पताल पहुचाने में वाले नेक व्यक्ति को प्रोत्साहित करने हेतु सरकार द्वारा 2,000/-(दो हजार) रूपये नगद पहले बार एवं 5 हजार रुपए दूसरी बार (जान बचाने वाले व्यक्ति को) साथ ही दोनों स्थिति में प्रशस्ति पत्र प्रदान करने की योजना सरकार के द्वारा लागू किया गया है। इस योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु आप अपने स्तर से भी लोगो को जागरूक करें।

 

कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से विद्यालय के प्रधानाध्यापक, जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधक रितेश कुमार सिंह, सूचना प्रौद्योगिकी सहायक अमित कुमार राम एवं अन्य शिक्षकगण उपस्थित रहे।

New Project (4)
आकाश भगत

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *