बिना माइनिंग चालान वाले 11 हाइवा जब्त, माफियाओं में हड़कंप

झारखण्ड/पाकुड़, हिरणपुर : ज़िले में स्टोन चिप्स की अवैध तस्करी बदसूरत ज़ारी है। माफियाओं पर लगाम लगाने हेतु ज़िला उपायुक्त की अध्यक्षता में विगत ११ मार्च को हुई जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक में अवैध खनन के विरूद्ध सख्ती से निपटने के निर्देश भी दिए थे।
वहीं पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने कहा था कि अवैध खनन, परिवहन और भंडारण की रोकथाम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। अवैध खनन, परिवहन और भंडारण में संलिप्त व्यक्तियों पर अर्थ दंड लगायें और उनके विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कर कड़ी कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे।
रांची बंद : सड़क पर उतरे आदिवासी संगठन के लोग, टायर जलाकर कर रहे विरोध
- बिना माइनिंग चालान वाले 11 हाइवा जब्त
बीती रात बिना माइनिंग चालान के स्टोन चिप्स से लदे ओवरलोड वाहनों के परिचालन के खिलाफ पाकुड़ जिला खनन पदाधिकारी राजेश कुमार व हिरणपुर थाना प्रभारी रंजन कुमार सिंह ने मोर्चा संभालते हुए बड़ी कार्रवाई की है।
उपरोक्त कार्रवाई हिरणपुर थाना इलाके के कस्तूरी में संयुक्त छापेमारी कर 11 ओवरलोडेड हाइवा को जब्त किया गया है, इन हाइवा में स्टोन चिप्स लदे थे जिसका मौके पर कोई वैद्य कागजात नहीं पाया गया।
महिला से दुष्कर्म की कोशिश और हत्या मामले का आरोपी मुठभेड़ में ढेर
पुलिस सभी जब्त हाइवा के विरुद्ध हिरणपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है।