कहलगांव में अपराधियों को पकड़ने गई पुलिस पर हमला, कई जवान जख्मी, पुलिस ने कुख्यातों को धड़-दबोचा

0

 

भागलपुर के कहलगांव में अपराधियों ने पुलिस पर बमबारी की है। इसमें एक ट्रेनी आईपीएस समेत कई पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं। अपराधियों ने ट्रेनी आईपीएस भरत सोनी पर बम से हमला किया है।

कुख्यात अपराधी दिव्यांशु झा पर कार्रवाई को गई थी पुलिस की टीम
एसएसपी भागलपुर आशीष भारती को गुप्त सूचना मिली थी कि भागलपुर के कुख्यात अपराधी दिव्यांशु झा के घर पर भारी मात्रा में हथियार है। सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई और एक टीम गठित कर ट्रेनी आईपीएस भरत सोनी और डीएसपी रेणु कृष्णा को कुख्यात अपराधी दिव्यांशु झा को पकड़ने के लिए भेजा।

पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी
पुलिस की टीम ने अपराधी के घर को चारों तरफ से घेर लिया। अपने को घिरता देख अपराधी दिव्यांशु ने पुलिस पर बमबाजी शुरू कर दी। बावजूद इसके पुलिस की टीम डटी रही। आखिरकार अपराधी दिव्यांशु सहित उसका एक साथी पकड़ा गया। पुलिस ने उसके पास से 4 पिस्टल, 11कारतूस सहित कई अर्धनिर्मित असलहा जब्त किया है।

आकाश भगत

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *