झारखण्ड/पाकुड़, अमड़ापाड़ा (संवाददाता) : ज़िले के अमड़ापाड़ा क्षेत्र सहित संपूर्ण अंचल में धान की फसल तैयार खड़ी है तथा ब्लाक के विभिन्न ग्रामों में इन दिनों धान की कटाई भी शुरू हो गई है।

वहीं कुछ स्थानो पर मजदूर नहीं मिलने के कारण धान की फसल की कटाई का काम अटका हुआ है। इससे किसानों को काफी नुकसान भी हो रहा है।

 

  • ग्रामीणों ने कहा

ग्राम फतेहपुर निवासी सिमा सोरेन ने बताया कि अगले वर्ष की तुलना में इस वर्ष धान का फसल बहुत अच्छी हुई है परन्तु मजदूर नहीं मिलने से कटाई में काफी परेशानी हो रही है। हमलोग सपरिवार (बाल-बच्चा मिलकर) स्वयं धान की कटाई कर रहे है ताकि फसल बर्बाद न हो।

परन्तु कटाई के दौरान बच्चों की पढ़ाई सही ढंग से नही हो पा रही है। दिनभर कटाई करने के बाद रात को थक हार कर बच्चे सो जाते है। जिससे पढ़ाई करना संभव नही हो पाता है।

 

  • मजदूर कर रहे पलायन

ग्राम में कम मजदूरी मिलने व खास कर बंगाल में ज्यादा मजदूरी पाने की लालच में मजदूर वर्ग पलायन भी कर रहे है।

 

  • ठंडी ने दिखाए तेवर, शुरू हुई शीतलहरी

प्रखंड क्षेत्र में सुबह के समय अब कोहरे ने दस्‍तक देने शुरू कर दिए है दिन की शुरुआत ठंडी हवाओं के साथ हुआ। हवाओं की दिशा में भी परिवर्तन हुआ है।

New Project (4)
आकाश भगत

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *