कांग्रेस कार्यकर्ता आम लोगों की मदद सरकार की योजना से जुड़ने में करें : वंशराज गोप
झारखण्ड/पाकुड़: बीते रविवार को पाकुड़ जिला कांग्रेस भवन में नगर अध्यक्ष वंशराज गोप की अध्यक्षता में कांग्रेस नगर कमिटी की एक महत्वपूर्ण बैठक की गई जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश सचिव सेमेंनुल इस्लाम उपस्थित हुए।
वही बैठक का संचालन अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष शाहीन परवेज द्वारा किया गया। जबकी जिला महासचिव कृष्णा यादव, एनएसयूआई अध्यक्ष सज्जाद महिना, वार्ड पार्षद सह वरिष्ठ कांग्रेसी नुरुल हक, पार्षद खुरसिद आलम एवं अन्य ने अपनी वाणी से कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाया तथा नगर में वार्ड कमिटी एवं बूथ कमिटी को कैसे सशक्त किया जाए उसपर आपने अहम विचार रखे।
मौके पर नगर अध्यक्ष वंशराज ने कहा की सबको साथ लेकर कांग्रेस वार्ड कमिटी एवं बूथ कमिटी को सशक्त करना हमारी पहली प्राथमिकता एवं गठबंधन सरकार द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओं से किसी भी वर्ग के लोग वंचित न रहे इसके लिए प्रत्येक कार्यकर्ता को आगे आकर आम लोगो का सहयोग करना अति आवश्यक है।
इसके साथ ही जिले के पदाधिकारियों ने कहा की पाकुड़ विधानसभा कांग्रेस पार्टी का गढ़ रहा है और आगे भी रहेगा। जिस प्रकार से हमने पूर्व में एक जुटता के साथ माननीय आलमगीर आलम जी को जीत दिलाई है उसी प्रकार पहले से ज्यादा मजबूती से हम कांग्रेस पार्टी के प्रत्यासी को जीत दिलाने का कार्य करेंगे।
मौके पर जिला उपाध्यक्ष सह विधायक प्रतिनिधि गुलाम अहमद, जिला कोषाअध्यक्ष असद हुसैन, रामविलास महतो, जिला सचिव असलम अंसारी, नगर उपाध्यक्ष कुतुबुद्दीन अंसारी, कलीम अंसारी, नगर महासचिव विकाश भगत, नगर कोषाध्यक्ष जॉय घोष सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।