लंबित मानदेय भुगतान की मांग ले पूर्व सांसद संग राँची पहुंचे पारा शिक्षक

0
the NEWS20201010_194547

झारखण्ड/पलामू (संवाददाता, निरंजन कुमार) : सरकार चाहें किसी की भी हो, पारा शिक्षकों की तकलीफे कम होने का नाम ही नहीं ले रही है।

 

अपनी मांगो को पूरा कराने को लेकर पारा शिक्षक हमेशा प्रयासरत रहते है।

जिले के छतरपुर व नौडीहा प्रखंड के 436 पारा शिक्षक पिछले सत्रह महीनों से बगैर मानदेय के काम करने को मजबूर है। लंबित मानदेय भुगतान को लेकर कई मर्तबा धरना प्रदर्शन इत्यादि भी कर चुके है लेकिन सिवाय आश्वाशन के उन्हें अब तक कुछ भी प्राप्त नहीं हुआ है। जिससे भुक्तभोगी तमाम पारा शिक्षकों की आर्थिक स्थिति बदहाल होते जा रही है।

कल इसी क्रम में त्योंहार के अवसरों को देखते हुए क्षेत्र के दर्जनों पारा शिक्षकों ने पूर्व सांसद व भाजपा नेता मनोज कुमार के साथ विधानसभा अध्यक्ष व मुख्य सचिव से मुलाकात की व उन्हें अपनी समस्याओं से अवगत कराते हुए लंबित मानदेय जल्द भुगतान करवाने हेतु निवेदन किया।

 

एक बार पुनः मानदेय भुगतान की आस लगाए सैकडों पारा शिक्षकों को सिर्फ आश्वाशन ही मिला है।

New Project (4)
आकाश भगत

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *