शिविर लगा 33 करोड़ 40 लाख 1 हजार 5 सौ रुपए के परिसम्पतियों का वितरण लाभुकों के बीच किया
- विधिक सेवा सशक्तिकरण शिविर का हुआ आयोजन
झारखण्ड/पाकुड़ : जिला विधिक सेवा प्राधिकार पाकुड़ एवं जिला प्रशासन पाकुड़ के तत्वावधान में रविंद्र भवन टाउन हॉल में विधिक सेवा सशक्तिकरण शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन झारखंड उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति श्री संजय प्रसाद, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार श्री शेषनाथ सिंह, उपायुक्त सह उपाध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार श्री मृत्युंजय कुमार बरणवाल एवं पुलिस अधीक्षक श्री प्रभात कुमार,अध्यक्ष, जिला बार एसोसिएशन मो० मोहीउद्दीन के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया।
झारखंड उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति श्री संजय प्रसाद ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि पाकुड़ जिला एक सुदूरवर्ती जिला है। इस तरह के इलाके में ऐसे कार्यक्रम का आयोजन महत्वपूर्ण व लोगों के लिए प्रेरणादायक होते हैं। उन्होंने कहा कि कोर्ट केवल न्यायालय परिसर में ही न्याय देता है, लेकिन आज अदालत खुद लोगों के बीच आकर न्याय दे रही है, जो कि संवैधानिक मूल्यों और अधिकारों के प्रवर्तन के लिए अपरिहार्य है।
सामाजिक न्याय की जो अवधारणा हमारे संविधान में दिखाई देती है, उसे धरातल पर उतारने का काम न्यायालय और विधिक सेवा प्राधिकार करते हैं। उन्होंने कहा कि विधिक सेवा प्राधिकार ऐसे शिविरों के माध्यम से यह काम बखूबी कर रहा है। कहा कि आम लोगों को किसी भी विभाग से संबंधित कोई समस्या हो तो, उसका समाधान हेतु जिला विधिक सेवा प्राधिकार से संपर्क कर सकते हैं। किसी भी प्रकार का सरकारी लाभ, किसी समस्या में किसी के विरुद्ध केस दर्ज करने में आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्ति भी संपर्क कर सकते हैं। किसी भी प्रकार की समस्या होने पर आम जनमानस जिला विधिक सेवा प्राधिकार की कार्यालय में आकर लिखित आवेदन दर्ज कर सकते हैं, जिस पर प्रत्येक महीने दर्ज शिकायतों पर रिव्यू मीटिंग भी किया जाता है. अपने हक हेतु केस लड़ने के लिए उचित वकील भी जिला विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा मुहैया कराया जाता है।
वहीं उपायुक्त मृत्युंजय कुमार बरणवाल ने धन्यवाद ज्ञापन देते हुए कहा कि झारखंड उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति श्री संजय प्रसाद सर के द्वारा जेल, कोर्ट आदि का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं। उपायुक्त ने कहा कि जेल में आने वाले समय में आजीविका को लेकर 5 योजनाएं चलाए जाएंगे।
जिला कल्याण कार्यालय, पाकुड़ के द्वारा व्यक्तिगत एवं सामुदायिक कुल 53 वन पट्टा का वितरण किया गया, जिसका रकवा कुल 131.64 एकड़ है। इसके अलावा कुल 145 छात्र/छात्राओं के बीच साईकिल का वितरण किया गया।
जिला परिवहन कार्यालय के द्वारा हिट एंड रन मोटर दुर्घटना पीड़ित को मुआवजा योजना 2022 के तहत 3 लाभुकों को दो लाख रुपए का चेक प्रदान किया गया। इसके अलावा जिला पाकुड़ अंतर्गत घटित सभी प्रकार के सड़क दुर्घटना को रोकने हेतु उपायुक्त पाकुड़ के द्वारा अपने अनाबद्ध निधि कोष से जिला पाकुड़ को कुल 10 ब्रेथ एनालाइजर मशीन को जिला के सभी थानों के उपयोग के लिए उपलब्ध कराया गया।
इस कार्यक्रम में पलाश, JSLPS, पाकुड़ के अंतर्गत सखी मंडल दीदी के बीच परिसंपत्तियों का वितरण भी किया गया। जिसमें चक्रीय निधि के रूप में कुल 39 सखी मंडल से जुड़ी हुई कुल 487 दीदियों को कुल तेरह लाख पचास हजार रुपए की राशि, सामुदायिक निवेश निधि के रूप में कुल 676 सखी मंडल में जुड़ी हुई कुल 8442 सखी मंडल दीदीयों को कुल तीन करोड़ दो लाख का राशि, बैंक लिंकेज के रूप में 808 सखी मंडल में जुड़ी हुई कुल 10105 दीदियों के बीच कुल तीस करोड़ सत्रह लाख की राशि का वितरण, फुलो झानो आशीर्वाद अभियान को सफल बनाने में कुल 30 दीदियों के बीच कुल सात लाख पचास हजार की राशि का वितरण डमी चेक के द्वारा और बरबट्टी बीज का कुल 1500 लाभुकों के बीच वितरण किया गया।