कल नहीं रहेगी बिजली रानी, जानें कहां और कितने समय के लिए

झारखण्ड/दुमका : उप महाप्रबंधक, (संचरण परिचालन / परियोजना) दुमका ने एक आवश्यक सूचना ज़ारी कर जानकारी देकर सर्व साधारण को सूचित किया है कि कल दिनांक 25.02.2024 के सुबह 11:00 बजे से 14:00 बजे तक 132 केभी० दुमका पाकुड़ संचरण लाईन के दोनो Circuit का रखरखाव (Maintenance) कार्य होने के कारण उपरोक्त अवधि में पावर उपलब्ध नहीं होगा।
उक्त अवधि में 132 के०मी० पाकुड़-राजमहल एवं पाकुड़ बरहेट संचरण लाईन एवं सभी 33 के०भी० फीडरों (पाकुड़, आमड़ापाड़ा, हिरणपुर दुवराजपुर, महेशपुर, पथरिया एवं बल्लमपुर) को विद्युत् आपूर्ति नहीं की जायेगी।
जिसकी असुविधा के लिए उन्हें खेद है।