जानें क्यों ₹333 का चेक हुआ ₹90 लाख में नीलाम
#CycloneMichaung ने तमिलनाडु में बरपाया कहर
अगर आपको कोई आपके भुगतान के लिए चेक दे तो आप क्या करेंगे? यही ना कि चेक (check) को भुनाने हेतु बैंक में दे देंगे। लेकिन अगर आप चेक को न भुनाते हुए अपने रख लेंगे और उस पर हस्ताक्षरित व्यक्ति का चेक अगर लाखों रुपए दिलवा दे तो कैसा रहेगा? इसी प्रकार का एक वाकया सामने आया है। जहां पर स्टीव जॉब्स के हस्ताक्षरित मात्र 333 रुपए के मामूली चेक के 90 लाख रुपए मिले हैं। दुनियाभर में यह चेक चर्चा का विषय बना हुआ है।
एप्पल के फाउंडर स्टीव जॉब्स द्वारा साइन किया गया एक चेक सुर्ख़ियों में है। इसका मुख्य कारण यह है कि स्टीव जॉब्स को किसी को भी ऑटोग्राफ देना पसंद नहीं था।
लेकिन स्टीव जॉब्स के समर्थक उनका ऑटोग्राफ किसी भी कीमत में प्राप्त करना चाहते हैं जिसको लेकर उनके द्वारा साइन किया गया एक 4.01 डॉलर का चेक 1,06,985 डॉलर में नीलाम हुआ है।
बात यह है कि स्टीव ने कंपनी के शुरुआती दिनों में एक 4.01 डॉलर (333 रुपए) का चेक अपने साइन के साथ किसी को दिया था। ये चेक 23 जुलाई 1976 को रेडियो शेक के नाम से इश्यू किया गया था जिसमें स्टीव के सिग्नेचर थे। ये चेक भारतीय मुद्रा के हिसाब से 333 रुपए के लिए दिया गया था जिसकी नीलामी आज लाखों में हो रही है। इस चेक की नीलामी 106,985 डॉलर (लगभग 89,18,628 रुपए) में हुई है।