DRI ने अंतरराष्ट्रीय ड्रग रैकेट का किया भंडाफोड़, 2 अफ्रीकी नागरिक सहित 4 गिरफ्तारDRI ने अंतरराष्ट्रीय ड्रग रैकेट का किया भंडाफोड़, 2 अफ्रीकी नागरिक सहित 4 गिरफ्तार

0

 

नई दिल्ली : राजस्व खुफिया निदेशालय ( DRI ) ने पिछले तीन दिनों के अंदर एक सघन अभियान चलाकर अंतरराष्ट्रीय ड्रग रैकेट ( international drug racket ) का भंडाफोड़ किया। डीआरआई ने इस मामले में दो अफ्रीकी नागरिक सहित 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। डीआरआई की इस कार्रवाई से ड्रग तस्करों के बीच हड़कंप की स्थिति है।

504 ग्राम कोकीन जब्त

राजस्व खुफिया निदेशालय की टीम ने अंतरराष्ट्रीय ड्रग रैकेट के खिलाफ चलाए एक अभियान के दौरान इस रैकेट का भंडाफोड़ किया। डीआरआई की विजिलेंस की टीम ने त्रिनिदाद और टोबैगो से स्टीम प्रेस के लोहे में छुपाकर मुंबई भेजे गए 504 ग्राम कोकीन जब्त किया गया। साथ ही ड्रग तस्करी के आरोप में 2 अफ्रीकी नागरिकों सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है। बता दें कि इससे पहले यह रैकेट कोकीन कई खेप इंडिया भज चुका है। जानकारी के मुताबिक अगस्त 2020 से यह रैकेट 3.3 किलोग्राम से अधिक कोकीन की इंडिया में भेज चुका है जिसका बाजार मूल्य 20 करोड़ रुपए है।

आकाश भगत

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed