भाई के हाथ पर कंगना ने मेहंदी लगाई, मेहंदी सेरेमनी पर जमकर किया डांस

उदयपुर में कंगना के भाई की शादी की रस्म बुधवार से होटल लीला में शुरू हो गई। सुबह सबसे पहले गणेश पूजन हुआ। इसके बाद दोपहर 4 बजे बाद मेहंदी सेरेमनी का फंक्शन शुरू हुआ। इसमें राजस्थानी लोक गीत कलाकारों ने प्रस्तुति दी। कलाकारों ने राजस्थानी गीत ‘केसरिया बालम पधारो म्हारे देश’ से मेहमानों का स्वागत किया गया।
इस दौरान कंगना ने भी जमकर डांस किया। कंगना ने बॉलीवुड सांग ‘मेरे रश्के कमर तूने पहली नजर, जब नजर से मिलाई मजा आ गया’ पर जमकर डांस किया।

कंगना मेहंदी सेरेमनी में गोल्डिश कलर का लहंगा पहने हुई थी। उन्होंने भाई अक्षत के हाथों में खुद मेहंदी लगाई। इस दौरान दुल्हन प्रीति भी साथ बैठे नजर आ रही हैं। कंगना के करीबी रिश्तेदार दूल्हे अक्षत के साथ सेल्फी लेते नजर आए। शादी का मुख्य समारोह गुरुवार यानी कल होगा।







