गुमला में आदिम जनजाति पारा शिक्षक समेत दो की हत्या

0
पटना के नौबतपुर में दो गांव के लोगों के बीच हिंसक झड़प, जमकर चलीं लाठियां, 10 घायल
  • चरवाहों ने बताई शव मिलने की बात

घाघरा थाना क्षेत्र के तेंदार पाकर कोना रोड के पास पाकर कोना निवासी पारा शिक्षक 55 वर्षीय लालदेव आसुर व बाकी टोला दिरगांव निवासी 28 वर्षीय रामसूरज खड़िया का शव रविवार को बरामद किया गया। दोनों ही घर से मांदर लेकर निकले थे। दोनों को तेनदार मेला में अंतिम बार देखा गया था।

 

इसके बाद दोनों ही वापस नहीं लौटे। मृतक पारा शिक्षक की पत्नी राज मनियराइल ने बताया कि रविवार को अचानक दिन के 1 बजे चरवाहों ने सूचना दिया कि दो लोगों का शव तेनदार मेला के नीचे झाड़ी में पड़ा हुआ है।

 

जब जाकर देखा गया तो उनकी पहचान की गई। जिस जगह पर बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया है, वह घोर नक्सल प्रभावित इलाका माना जाता है। घाघरा मुख्यालय से लगभग 35 किलोमीटर दूर तेन्दर गांव है। जहां पर जाने के लिए ना तो सड़क है और ना ही पुलिया। ऐसी स्थिति में नक्सली गतिविधि इस इलाके में लगातार चलती रहती है। घटना के बाद से इलाके के लोग काफी भयभीत हो गए हैं।

New Project (4)
आकाश भगत

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *