ओडिशा में कोरोना वायरस के 1,494 नए मरीज, 15 और की मौत
भुवनेश्वर : ओडिशा में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,494 के नए मामले सामने आए और कोविड-19 से 15 और मरीजों की मौत हो गई। इसके साथ ही राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 2,98,768 हो गए और मृतकों की संख्या 1,393 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। संक्रमण के नए मामलों में से 867 मामले पृथक केंद्रों से सामने आए और बाकी संक्रमितों के संपर्क में आने से संक्रमित हुए।
अधिकारी ने बताया कि खुर्दा जिले में 153, कटक में 112 और बालासोर में 102 मामले सामने आए। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने ट्वीट करके बताया कि महामारी से 15 और मरीजों की मौत हो गई। ओडिशा में अभी कोविड-19 के 13,789 मरीजों का उपचार चल रहा है और अब तक 2,83,533 मरीज ठीक हो चुके हैं। अधिकारी ने कहा कि राज्य में संक्रमण की दर 6.18 प्रतिशत है।