फिरौती नहीं दिया तो घर में सो रहे दंपति को मारी गोली

0

 

आरा में फिरौती नहीं नहीं देने पर घर में सो रहे दंपति पर अपराधियों ने रविवार देर रात को गोली चला दी। गोली महिला के सिर में लगी है। महिला का इलाज पटना के पीएमसीएच में चल रहा है। डॉक्टर के अनुसार घायल की स्थिति काफी गंभीर है। मामला नारायणपुर थाना क्षेत्र के कुमल टोला गांव का है। महिला के पति के अनुसार अपराधियों ने मोबाइल पर फिरौती मांगी थी, नहीं देने पर अंजाम भुगतने की बात कही थी।

पीड़ित ने बताया कि पैसे नहीं दिया तो अपराधियों ने घर में घुसकर गोलीबारी करने लगे। इस दौरान एक गोली उनकी पत्नी के सिर में लगी। इसके बाद आरा सदर अस्पताल में भर्ती करवाया, डॉक्टर ने गंभीर स्थिति देख पीएमसीएच रेफर कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस के अनुसार अपराधियों की तलाश की जा रही है।

आकाश भगत

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *