झारखण्ड/धनबाद : आज अहले सुबह एक भीषण सड़क दुघर्टना पूर्वी टुण्डी में गोबिन्दपुर-साहेबगंज मुख्य सड़क पर पगलामोड़ के पास हुई।

इसमें पाकुड़ के निवासी 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

सभी वैगनआर JH 15 M 9150 में सवार थे। धनबाद से जामताड़ा की ओर जा रही वैगनआर सड़क किनारे खड़े सीमेंट लदे ट्रक से जा टकराई।

#गाड़ी के मालिक की डिटेल्स

मृतकों में 2 पुरूष, 2 छोटी बच्चियां और 1 महिला शामिल हैं।

: द न्यूज़ के लिए सुमित कुमार की रिपोर्ट।

Report: Input

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *