दुमका के बाद अब साहिबगंज में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज

0
दुमका के बाद अब साहिबगंज में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश के खिलाफ दुमका के बाद अब साहिबगंज नगर थाना में भी देशद्रोह का मुकदमा दर्ज कराया गया है।

दीपक प्रकाश के उस बयान को लेकर मुकदमा दर्ज कराया गया है, जिसमें उन्होंने दुमका में प्रेसवार्ता कर हेमंत सरकार के 3 महीने के अंदर गिर जाने की बात कही थी।

  • बयान को बनाया मुकदमे का आधार

नगर थाना में दिए आवेदन में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनुकूल चंद्र मिश्रा ने कहा है कि 30 अक्टूबर को दीपक प्रकाश ने हेमंत सरकार को अस्थिर कर भाजपा की सरकार बनाए जाने की घोषणा की है, जो पूरी तरह देशद्रोह का मामला है। एक लोकतांत्रिक तरीके से चुनी हुई सरकार को गिराए जाने की धमकी देना, देशद्रोह का कार्य है।

उन्होंने पुलिस से आग्रह किया है कि इस मामले में संज्ञान लेते हुए उचित कानूनी कार्रवाई की जाए। मुकदमा दर्ज कराए जाने के दौरान कांग्रेस के दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

New Project (4)
आकाश भगत

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *