बॉयफ्रेंड की हैवानियत! गर्लफ्रेंड से पीछा छुड़ाने के लिए- पहले बीयर पिलाई, लोहे की रोड से मार-मार कर शरीर की खाल उतारी, फिर आखिरी सांस तक ट्रक से कुचला
उत्तर प्रदेश में इस समय मनप्रीत हत्याकांड सुर्खियों में छाया हुआ है। मनप्रीत हत्याकांड (Manpreet Murder Case) को लेकर पुलिस ने जो खुलासे किए हैं उसे सुनकर आपकी रूह कांप जाएगी। मनप्रीत कौर उत्तर प्रदेश के बिजनौर के एक गांव की निवासी थी, जिसका शव बहुत ही खराब हालत में नेशनल हाइवे 74 (NH 74) के पास मिला था। ये हत्या क्यों और किसने की इसका खुलासा उत्तर प्रदेश पुलिस ने किया है। पुलिस ने मनप्रीत हत्याकांड में नफीस नाम के एक शख्स को गिरफ्तार किया है जिसपर मनप्रीत की हत्या का आरोप है। कथित तौर पर नफीस और मनप्रीत के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था। मनप्रीत पहले से ही शादीशुदा थी। लव के इस ट्रायएंगल के कारण ही इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया। आइये आपको बताते हैं कि कैसे की गयी मनप्रीत की दर्दनाक हत्या और पुलिस ने कैसे आरोपी को पकड़ा-
इसे भी पढ़ें: हिंदू युवक के साथ बाइक पर दिखी मुस्लिम महिला, भीड़ ने पूछा- क्या तुम्हें शर्म नहीं आती? फिर जो हुआ वो नहीं होना चाहिए था
बिजनौर मनप्रीत मर्डर केस
पुलिस ने मनप्रीत कौर के पति की शिकायत के बाद नफीस के घर की तलाशी ली जहां से उसे कई सबूत ऐसे मिले जो नफीस की तरफ इशारा कर रहे थे। पुलिस ने नफीस को सबूतों के आधार पर गिरफ्तार कर लिया फिर पुलिस कस्टडी में उससे पुछताछ की गयी। पुलिस के सामने दिए अपने बयान में नफीस ने जो खुलासे कुए वह किसी को भी विचलित कर सकते हैं। नफीस ने बताया कि मनप्रीत के साथ उसके संबंध थे। मनप्रीत पहले से शादीशुदा थी तो इस लिए नफीस को शादी वगेरह में फंसने का डर भी नहीं था। नफीस मनप्रीत के साथ प्यार का नाटक करते हुए छुप-छुप कर मिलता रहता था। हवस के नाम पर शुरू हुए इस रिश्ते में एक तरफा प्यार बढ़ने लगा। मनप्रीत को नफीस से प्यार हो गया। वह नफीस के साथ अपनी शादी तोड़कर रहना चाहती थी। वह नफीस को बार बार शादी के लिए बोल रही थी। नफीस ने मनप्रीत के साथ रिश्ता प्यार के लिए नहीं केवल शरीर की जरूरत के लिए बनाया था। नफीस की बेरूखी देखकर मनप्रीत ने उसे धमकी दी की अगर वह उसके साथ नहीं रहेगा तो वह उसकी शिकायत कर देगी और झूठे आरोप में फंसा देगी। नफीन को मनप्रीत की ये धमकी बर्दाश्त नहीं हुई उनसे एक प्लान बनाया।
इसे भी पढ़ें: जघन्य अपराधों के सबसे ज्यादा शिकार बच्चे, बलात्कार के मामले तेजी से बढ़े
आखिरी सांस तक ट्रक से महिला को ट्रक से कुचला
नफीस ने मनप्रीत को मिलने के लिए बुलाया और ट्रक की केबिन में बैठकर दोनों बीयर पी-पी कर खूब घूमें। नफीस ने मनप्रीत को इतनी बीयर पिलायी जिसकी वजह से वह बहुत ज्यादा नशे में डूब गयी। मनप्रीत को किसी भी चीज का होश नहीं था। नफीस ने मनप्रीत को ट्रक की केबिन से बाहर निकाला और लोहे की रोड से खूब मारा। मनप्रीत को कुछ समझ नहीं आ रहा था कि आखिर उसके साथ ऐसा क्यों हो रहा है। नफीस हैवान बन चुका था। उनसे मनप्रीत को लोहे की रोड से इतना मारा की उसकी खाले बाहर आने लगी। शरीर लहूलुहान हो गया। सांसे धीमी हो गयी। नफीस की दरिंदगी यहीं नहीं रुकी उसके सर पर भूत सवार था। उसने मनप्रीत को ट्रक के सामने फेंक दिया और उसे तब तक ट्रक से कुचलता रहा जबतक मनप्रीत के आखिरी सांस नहीं निकल गयी। आखिरकार मनप्रीत की मौत हो गयी। नफीस ट्रग लेकर वहां से भाग गया।
पुलिस की तरफ से जारी किया गया बयान
पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने सोमवार को जानकारी दी कि 18 सितंबर को एनएच 74 पर थाना अफजलगढ़ के ग्राम जिक्रीवाला में सड़क पर अज्ञात महिला का शव मिला था। शव के ऊपर और आस पास टायरों के रगड़ तथा घसीट के निशान थे जिससे मामला संदिग्ध लग रहा था। महिला की पहचान 32 वर्षीय मनप्रीत कौर पत्नी सुखबीर सिंह के रूप में हुई जो ग्राम भिकमपुरी, जिला ऊधमसिंह नगर की रहने वाली थी। सुखबीर ने महिला के कथित प्रेमी नफीस पर हत्या का आरोप लगाते हुए थाना अफजलगढ़ में रिपोर्ट दर्ज करायी थी। सिंह ने बताया कि पुलिस ने 19 सितंबर को नफीस को अफजलगढ़ की शुगर मिल के पास से गिरफ्तार कर लिया। नफीस ने पूछताछ में अपना अपराध स्वीकार करते हुए पुलिस को बताया कि मनप्रीत और उसके बीच कुछ सालों से प्रेम संबंध थे तथा बीते दो-तीन वर्ष से मनप्रीत उसी के साथ रहती थी। वह उससे पत्नी को तलाक देने की जिद कर रही थी और बात नहीं मानने पर मुकदमे में फंसाने की धमकी दे रही थी। आरोपी ने पुलिस को बताया कि इससे परेशान होकर 16-17 सितंबर की रात वह मनप्रीत को ट्रक में बैठाकर लाया और लोहे की रॉड से उसकी हत्या कर दी। फिर सड़क पर शव डालकर पहचान छिपाने और दुर्घटना का मामला बनाने के लिए ट्रक के पहिए शव के ऊपर और आस पास घसीट दिए। पुलिस ने नफीस के पास से मृतका का मोबाइल, आधार कार्ड, हत्या में प्रयुक्त लोहे की रॉड और ट्रक जब्त कर लिया है।