आयोनिक 5 ऑल-इलेक्ट्रिक कार 23 फरवरी को होगी पेश, जानें फीचर्स
साउथ कोरियन कार निर्माता कंपनी हुंडई अपनी नई इलेक्ट्रिक मिड-साइज क्रॉसओवर हुंडई आयोनिक 5 को जल्द ही बाजार में उतारने वाली है। ताजा जानकारी के अनुसार कंपनी आने वाली 23 फरवरी को इस कार का खुलासा करने वाली है।
आपको बता दें कि कंपनी ने इस कार को कुछ साल पहले 45 कॉन्सेप्ट के तौर पर पेश किया था। आपको बता दें कि पिछले महीने, हुंडई ने आयोनिक 5 की कुछ टीजर तस्वीरें जारी की थीं। इन तस्वीरों से इस कार के एक्सटीरियर डिजाइन का खुलासा किया गया था।
हुंडई इस कार को नेक्स्ट जनरेशन मॉडुलर प्लेटफार्म पर तैयार कर रही है। यह कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक कार है जिसे मॉडुलर प्लेटफॉर्म पर बनाया जा रहा है। हुंडई ने संकेत दिया है कि कंपनी भविष्य के लिए इलेक्ट्रिक मॉडुलर कारों पर ध्यान केंद्रित कर रही है।