IMG-20210210-WA0040

झारखण्ड/पाकुड़ : पुलिस अधीक्षक, पाकुड़ की अध्यक्षता में आज मासिक अपराध गोष्ठी समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, पाकुड़/पुलिस उपाधीक्षक, मु. परिवहन परिचारी/सभी पुलिस निरीक्षक प्रभाग/ सभी थाना ओपी प्रभारी एंव सभी शाखा प्रभारी, पुलिस अधीक्षक कार्यालय पाकुड़ उपस्थित हुए।

पुलिस अधीक्षक ने क्रमानुसार सभी द्वारा माह में किये गए कार्यो की समीक्षा की। तत्पश्चात सभी थाना/ओपी प्रभारी को निम्न निर्देश दिया :

 

  • माह में दो दिन थाना दिवस एंव दो दिन भूमि दिवस मनाये, इसके अलावे Jharkhand Good Samirian policy-2020 के संदर्भ में आये दिशा-निर्देश के बारे में जानकारी दी।
  • बीजीआर कम्पनी द्वारा कोयला के परिवहन के दौरान हो रही चोरी को पूर्णतः बंद कराने एंव कोयला विचौलियों पर कठोर कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया।
  • साथ ही थाना के फरारियों का भौतिक सत्यापन करने, अपराधियों का सत्यापन, सूचना अधिकारी,मानवाधिकार, पासपोर्ट सत्यापन, चरित्र सत्यापन, माननीय न्यायालय में रीट दायर करने, वारंट, कुर्की, सम्मन का ससमय निष्पादित करने।
  • अवैध बालू की ढुलाई पर पूर्णतः रोक लगाने एंव ट्वीटर में प्राप्त शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करने, थाना पर आने वाले आगन्तु से सुविचार आचरण का परिचय प्रस्तुत करने, उनके समस्याओं को सुन कर निराकरण करने का भी निर्देश दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *