जिसका नाम लिया, उसने कहा मेरा नहीं है सोना और फोन बंद कर लिया
बिहार : पटना जंक्शन से साेना बरामद हाेने के मामले में हिरासत में लिए गए मिथिलेश कुमार ने पूछताछ में जांच टीम से कहा कि वे कोलकाता से अपने लिए और बाकरगंज के राधिका ज्वेलर्स के लिए ज्वेलरी लेकर आ रहे थे। साथ ही मिथिलेश ने कई और ज्वेलर्स का नाम लिया। पुलिस ने बताया कि राधिका ज्वेलर्स से जब बात हुई तो उन्होंने कहा कि सोना उनका नहीं है।
वहीं कई ज्वेलर्स ने अपना फोन बंद कर लिया है। जीआरपी प्रभारी रवि प्रकाश सिंह ने कहा कि मिथिलेश से कागजात की मांग की गई है। लेकिन उन्होंने आधे अधूरे कागजात पेश किये है। उन्होंने बताया है कि वे और उनके साथी कोलकाता से माल लाकर पटना में बेचते हैं। मिथिलेश के पास से कई ज्वेलरी हाउस के नाम और नंबर साथ ही कई कागजात भी मिले हैं। जिसकी जांच की जा रही है।
कहीं सोने की तस्करी का मामला तो नहीं
मिथिलेश दूरंतो एक्सप्रेस से पटना जंक्शन पर उतरे थे। उस समय जीआरपी की टीम डॉग स्क्वायड के साथ प्लेटफार्म नंबर एक पर जांच कर रही थी। डॉग स्क्वायड की टीम ने गेट नंबर चार पर ट्रॉली लेकर निकल रहे मिथिलेश को रोक लिया। मिथिलेश हड़बड़ा गए। इसके बाद जब जांच की गई तो उनके पास से ज्वेलरी और कैश बरामद हुआ।
आयकर विभाग की टीम इस बात की भी जांच कर रही है कि कहीं यह टैक्स चोरी या फिर सोना के तस्करी का मामला तो नहीं है। जानकारों ने बताया कि जीएसटी लागू होने के बाद सोने पर तीन प्रतिशत का जीएसटी लगने लगा है। इसके बाद से सोने की तस्करी बढ़ी है। पिछले दिनों जीएसटी काउंसिल की बैठक में सोना के परिवहन का लेकर ईवे बिल को अनिवार्य किए जाने की बात उठी थी। इस बात का बिहार समेत कई राज्यों से विरोध हुआ था।