सुब्रतो कप फुटबॉल : अंडर 17 बालक में +2 हाई स्कूल, अमड़ापाड़ा ने जीता खिताब

झारखण्ड/पाकुड़, अमड़ापाड़ा : ज़िले के अमड़ापाड़ा प्रखंड स्तर पर दो दिवसीय 64वीं सुब्रतो कप फुटबॉल प्रतियोगिता के दूसरे दिन बालक व बालिका वर्ग से अंडर 15 और अंडर 17 फुटबॉल मैच का आयोजन +2 हाई स्कूल अमड़ापाड़ा खेल मैदान में गुरुवार को खेला गया।
जानें पुरी के जगन्नाथ मंदिर के 10 अनसुलझे रहस्य के बारे में जिनके आगे विज्ञान के तर्क भी हैं नतमस्तक
मैच में प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने भाग लिया। बालक वर्ग अंडर 15 फुटबॉल टूर्नामेंट कप मॉडल स्कूल, अमड़ापाड़ा ने जीता। वहीं बालिका वर्ग अंडर 17 में मॉडल स्कूल, अमड़ापाड़ा और बालक वर्ग अंडर 17 में +2 हाई स्कूल, अमड़ापाड़ा ने प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय पाडरकोला को 2-1 से हरा कर खिताब पर कब्जा किया।
बालिका वर्ग के दोनों टीमों के बीच का मुकाबला काफी रोमांचक रहा। फुटबॉल प्रतियोगिता में मौसम ने खिलाड़ियों का भरपूर साथ दिया। सभी विजेता एवं उप विजेता टीम को कप और जर्सी देकर हौसला बढ़ाया गया।
मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रमोद कुमार गुप्ता, बीपीओ सनातन मुर्मू, बीआरपी ब्रिनाल हांसदा, सीआरपी संदीप कुमार चौबे, शारीरिक शिक्षक संतोष कुमार टुडू, हिरोशील हांसदा सहित कई शिक्षक व बच्चे मौजूद थे।