• प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष बिमल कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक
  • अनुपस्थित पदाधिकारियों पर जताया रोष

झारखण्ड/गिरिडीह : ज़िले के देवरी प्रखंड सभागार में सोमवार को प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष बिमल कुमार सिंह की अध्यक्षता में प्रखंड के सभी विभागीय पदाधिकारियों के साथ विभिन्न जनसमस्याओं को लेकर एक बैठक की गई।

 

उक्त बैठक में प्रखंड के सभी पीडीएस दुकानदारों द्वारा कार्डधारियों को हर माह मात्र एक बार राशन देने और दो बार ठेपा लगाने एवं ग्राहकों को पुर्जा नहीं देने, ग्रीन कार्डधारियों को 9 माह में मात्र 3 बार राशन देने, पीडीएस दुकान और गोदाम से रातों रात चावल निकलने आदि मामले सामने आए जिसपर जांचकर सुधार की मांग की गई। वहीं राशन आवंटन से लेकर वितरण तक की सूची बीस सूत्री कार्यालय में उपलब्ध कराने को निर्देश दिया गया।

 

  • शिक्षा विभाग

प्रखंड के कई ऐसे विद्यालय हैं जहां आवागमन की सुविधा नहीं है इसकी सूची अंचल में जमा करने को कहा गया है। खटोरी पंचायत में उच्च विद्यालय का प्रस्ताव लाया गया तथा सभी बीआरपी और सीआरपी में फेर बदल करने का प्रस्ताव लाया गया। मध्यविधालय गम्हारडीह में शिक्षकों की घोर कमी का मामला सामने आया। गुनियाथर, तिलकडीह और हरियाडीह पंचायत अंतर्गत कई ऐसे विद्यालय हैं जो करीब 11 बजे तक बंद कर दिए जाते हैं और मध्याह्न भोजन के बाद प्रखंड के करीब सारे विद्यालय बंद हो जाते हैं।प्रखंड के बीआरसी में हमेशा शिक्षकों का जमावड़ा लगा रहता है शिक्षक बच्चों को शिक्षा न देकर प्रखंड का चक्कर लगाते हैं इसपर सुधार करने का निर्देश दिया गया।

 

चतरो बैंक ऑफ इंडिया में केसीसी लॉन में बिचौलिया हावी है इसपर सुधार करने का निर्देश दिया गया।

 

चतरो से झगरूडीह सड़क की जर्जर स्थिति को देखते हुए मरम्मति का, प्रखंड में सभी खराब पड़े चापाकल बनाने और प्रखंड में सभी मवेशियों को टीकाकरण करवाने, मनरेगा विभाग के ऑपरेटर पर शिकायत की गई एवं सभी जेई का फेर बदल करने का प्रस्ताव लाया गया।

 

वहीं इस बैठक में स्वास्थ्य विभाग, वन विभाग,पेयजल स्वच्छता विभाग,विद्युत विभाग,कृषि विभाग,थाना और बैंक शाखा के पदाधिकारी गण अनुपस्थित रहे जिसपर काफी रोश जताया गया। मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी इंद्रलाल ओहदार, अंचल अधिकारी राजमोहन तुरी, बीईओ नंदकिशोर प्रसाद,जिला बीस सूत्री सदस्य गीता हाजरा, धोकल दास,कपीलदेव राय,रजनीश सिंह,पौलुस हंसदा,मंजूर आलम,अब्दुल अंसारी,पंकज राम,मनोज कुमार ,महबूब आलम,रंजीत सोरेन समेत कई लोग मौजूद थे।

 

आकाश भगत

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *