Gehraiyaan Movie Review | झूठ, प्यार और डार्क सीक्रेट्स की गहराई में उतरीं दीपिका पादुकोण!
बॉलीवुड में ऐसी कई फिल्में बनीं हैं जिसमें प्यार के रिश्तों में झूठ, विश्वासघात जैसी पनपती चीजों को दिखाया गया है। दीपिका पादुकोण, अनन्या पांडे, सिद्धांत चतुर्वेदी और धैर्य करवा की फिल्म गेहराइयां (Gehraiyaan) भी इसी कॉन्सेप्ट पर बनायी गयी फिल्म हैं। जैसा की आज के समय में लोग अपनी-अपनी जरुरतों के लिए रिश्ते बनाते हैं और साथ रहते हैं लेकिन दिल-दिमाक से वह सालों से दूरी बनाकर रखते हैं। कपल के बीच ऐसी परिस्थियां अकसर देखने को मिलती हैं। जहां कपल सामाजिक रिश्तों में बंधे होते हैं लेकिन दिल में एक दूसरे के लिए कोई प्यार नहीं। गेहराइयां भी आज के रिश्तों की सच्चाई बयां करती है। यह कहानी मुख्य रूप से चार लोगों के इर्दगिर्द घूम रही हैं। जिसमें आप प्यार, विश्वास, विश्वासघात, लस्ट सब भी देखेंगे।
इसे भी पढ़ें: 65 साल की उम्र में क्या सांप का खून है अनिल कपूर की जवानी का राज, इंटरव्यू में किये होश उड़ाने वाले खुलासे
फिल्म गेहराइयां की कहानी
दीपिका पादुकोण, अनन्या पांडे, सिद्धांत चतुर्वेदी और धैर्य करवा की मुख्य भूमिकाओं वाली शकुन बत्रा की गेहराइयां एक आधुनिक समय की प्रेम कहानी है जहां प्यार में गिरना और उसे फिर से कहीं और खोजना स्वाभाविक है। यहां एक रिश्ते में सात जन्मों तक साथ निभाने वाला कोई प्रोमिस नहीं होता है। अलीशा (दीपिका) और करण (धैर्या) छह साल से साथ हैं और वे उसकी चचेरी बहन टिया (अनन्या) और उसके मंगेतर ज़ैन के साथ मिलने की योजना बना रहे हैं। चारों मिलते हैं दोनों कपल हॉलीडे पर जाने की प्लानिंग करते हैं। इसी बीच अलीशा और जैन के बीच फ्लर्टिंग स्टार हो जाती है। कुछ रोमांटि शब्द और मीठी झलक बाद में अलीशा और ज़ैन तुरंत एक दूसरे की ओर खिंचे चले आते हैं। अपनी ही दुनिया में मस्त टिया अपनी पीठ पीछे क्या हो रहा है, इस बात से बेखबर है, और ऐसा ही करण के साथ भी है, जो अपनी किताब प्रकाशित करने के लिए संघर्ष कर रहा है और अलीशा के साथ एक घर भी चला रहा है। इन सबके बीच झूठ का पर्दाफाश हो जाता है चार लोगों के बीच एक बड़ा तनाव हो जाता है। विश्वासघात को लेकर एक दूसरे पर आरोप लगाये जाते हैं लेकिन क्लाइमेंक्स में एक बहुत ही शानदार खुलासा होता हैं। इस बारे में जानने के लिए आपको फिल्म देखनी पड़ेगी।
इसे भी पढ़ें: Birthday Special: मिमी चक्रवर्ती का बंगाली सिनेमा से राजनीति तक का सफर
रिव्यू
फिल्म के ट्रेलर को देखने के बाद फिल्म से काफी उम्मीदें लगा ली गयी थी। फिल्म गेहराइयां ने उन उम्मीदों को नहीं तोड़ा हैं। फिल्म ने उत्सुकता, रहस्य और ट्विस्ट को बनाये रखना है। दर्शकों को फिल्म पसंद आ रही हैं। बैकग्राउंड ट्रैक, सिनेमैटोग्राफी – दोनों ही गेहराइयां को भीड़ से अलग दिखाने में अहम भूमिका निभाते हैं। इन 4 व्यक्तियों की कहानी कई उतार-चढ़ावों से गुजरती है – बहुत कुछ उच्च ज्वार की तरह यह कहानी को बिगाड़ी नहीं हैं।
बात करें एक्टिंग की तो दीपिका पादूकोण ने फिल्म में कमाल किया हैं। वहीं हम गली बॉय के सिद्धांत चतुर्वेदी को ज़ैन के रूप में एक नई रोशनी में देखते हैं, फिल्म में उनका काम तो सही है लेकि लेकिन उनके लिए और भी बहुत कुछ है करने के लिए वह केवल रोमांटिक और इंटिमेट सीन के लिए नहीं बने हैं। बहुत कोशिश करने के बावजूद, ज़ैन और अलीशा के बीच की केमिस्ट्री काफी गहरी नहीं लग रही थी – शायद यह 2 घंटे 30 मिनट का स्क्रीन टाइम है, यह किस तरह से छोटा है या यह उस तरह के प्यार के लिए जानबूझकर किया गया था? हम शायद कभी नहीं जान पाएंगे।
फिल्म: गेहरायां
निर्देशक: शकुन बत्रा
कास्ट: दीपिका पादुकोण, सिद्धांत चतुर्वेदी, अनन्या पांडे, धैर्य करवा के साथ नसीरुद्दीन शाह और रजत कपूर सहायक भूमिकाओं में हैं।
ओटीटी रिलीज: अमेज़न प्राइम ओरिजिनल
सितारे: 3/5