तंत्र क्रिया कर लकवे का इलाज करने का तांत्रिक का दावा, पति को बहकाकर महिला का किया बलात्कार

एक लकवाग्रस्त महिला अपना इलाज कराने जब तांत्रिक के पास गई तो तांत्रिक ने बहाने से महिला के पति को 10 किलो दूर भेज दिया और मौका का फायदा उठाकर महिला से बलात्कार कर दिया। घटना  मध्य प्रदेश के इंदौर की है। जब पति वापस आया तो महिला ने तांत्रिक की हरकत के बारे में अपने पति को सबकुछ बताया जिसके बाद दोनों ने तांत्रिक की शिकायत पुलिस स्टेशन पर रेप का मामला दर्ज कराया। आरोपी तांत्रिक फरार है और पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है।

इसे भी पढ़ें: गांव के तीन अधेड़ों ने पत्नी के साथ किया था गैंगरेप, पति ने फिल्मी अंदाज में लिया बदला

आजाद नगर थानाप्रभारी इंद्रेश त्रिपाठी ने बताया कि पीड़ित महिला इंदौर से लगभग 150 किलीमीटर दूर स्थित एक गांव की रहने वाली है। महिला दो सालों से लकवे से ग्रसित थी और उसने कई जगह अपना इलाज कराया था। इलाज के दौरान एक गावं वाले ने उसे बोला कि वह किसी जादू टोना की शिकार हो गई है। इस कारण उसपर दवाइयां भी असर नहीं कर पा रही है। ग्रामीण ने उसको किसी तांत्रिक से संपर्क करने को कहा जिससे उसकी सारी बीमारी दूर हो जाएगी। 
तांत्रिक ने किया रेप
महिला अपना इलाज कराने के लिए पति समेत दो बच्चों के साथ इंदौर के आजाद नगर थाना इलाके में रहने वाले आशिफ बाबा के घर पहुंची। तांत्रिक ने दावा किया कि महिला का पैर ठीक कर देगा जिसके बाद उसने ओक पोटली बनाकर पीड़िता के पति को 10 किमी दूर फेंकने को कहा। महिला का पति तांत्रिक की बात मानकर पोटली फेंकने घर से चला गया और पीछे से ढोंगी पति ने महिला के साथ बलात्कार कर दिया।इस दौरान महिला के बच्चे दूसरे कमरे में सो रहे थे। आरोपी ने महिला को इस बारे में बताने से मना किया और धमकी दी कि अगर इसके बारे में किसी को बताया तो वह तंत्र से पूरे परिवार का विनाश कर देगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *