क्या प्रदूषण का सबसे बड़ा कारण पराली है ? गोपाल राय ने दिल्ली के सभी विभागों की बुलाई बैठक

0

नयी दिल्ली। राजधानी दिल्ली में अब सांस लेना बेहद मुश्किल होता जा रहा है। हर साल की तरह इस साल भी दीवाली के बाद दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के कारण धुंध देखी जा सकती है। वहीं वायु गुणवत्ता लगातार तीन दिन तक गंभीर श्रेणी में रहने के बाद सोमवार को थोड़े सुधार के बाद बहुत खराब श्रेणी में दर्ज की गई और सुबह 9 बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 385 पर रहा। इसी बीच दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय का बयान सामने आया है। 

इसे भी पढ़ें: दिल्ली-एनसीआर में हर पांच परिवारों में चार वायु प्रदूषण से प्रभावित : सर्वेक्षण 

क्या पराली की वजह से है प्रदूषण ?

पर्यावरण मंत्री ने बताया कि प्रदूषण में कमी लाने के तौर तरीकों पर विचार-विमर्श करने के लिए सभी संबंधित विभागों की एक संयुक्त बैठक बुलाई गई है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बताया कि प्रदूषण का सबसे बड़ा कारण पराली है, कल भी 4,000 से ज़्यादा जगहों पर पराली जली है। इसको नियंत्रित करने के लिए हम केंद्र सरकार से बार-बार बात कर रहे हैं। दिल्ली में प्रदूषण को कम करने के लिए हमने कल दिल्ली के सभी विभाग को संयुक्त बैठक के लिए बुलाया है।

Delhi Environment Minister Gopal Rai inspects sites using anti-smog guns to curb air pollution

“I saw a lot of statements by BJP MPs. LG has issued guidelines by which Chhath Puja cannot happen. They are playing politics. Let BJP try… Delhi will celebrate Chhath,” he says pic.twitter.com/Os7C2E8KsP

— ANI (@ANI) November 8, 2021

प्रदूषण के मुद्दे पर मंगलवार को होने वाली बैठक में पर्यावरण विभाग, दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति, दिल्ली विकास प्राधिकरण, लोक निर्माण विभाग एवं नगर निगमों समेत कई विभागों के पदाधिकारी शामिल होंगे। पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय की वायु गुणवत्ता पूर्वानुमान एजेंसी ‘सफर’ के मुताबिक सोमवार को दिल्ली के पीएम 2.5 प्रदूषण में पराली जलाने का 48 फीसदी योगदान था जो तीन साल में सर्वाधिक है। 

इसे भी पढ़ें: दिल्ली-NCR में धुंए के गुबार से ढक गया आसमान, फिर भी पराली जलाने से मान नहीं रहे किसान

आपको बता दें कि अरविंद केजरीवाल सरकार ने लगातार प्रदूषण को कम करने के लिए पानी का छिड़काव करा रही है। इसके लिए दिल्ली में 114 टैंकर लगाए गए हैं। वहीं दूसरी तरह ‘रेड लाइन ऑन और गाड़ी ऑफ’ नामक अभियान भी चला रही है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *