महज़ 3 वर्ष की उम्र में बनाया योग में एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड और इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड्स

महज़ 3 वर्ष की उम्र में बनाया योग में एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड और इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड्स
महज़ 3 वर्ष , 4 महीने और 29 दिन में योग में एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड और इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड्स बनाया है। इस बच्ची ने कोरोना में स्वस्थ रहने को लेकर भी बड़ा संदेश दिया है।
बिल्कुल सही सुना आपने छोटी सी उम्र में वान्या शर्मा जो कि योगा आर्टिस्ट ग्रुप की मेंबर हैं व दिल्ली में पश्चिम विहार में रहती हैं। उन्होंने योग में सबसे ज़्यादा आसन कर यह रिकॉर्ड कायम किया है। योग गुरु हेमंत शर्मा व उनके पिता बताते हैं कि वान्या आसनों का अभ्यास 2 साल की उम्र से ही करती हैं। भुजंगासन, सेतुबंध आसन,पवनमुक्तासन, पर्वतासन, वीरभद्रआसन, उत्कटासन आदि कई आसन वो आसानी से कर लेती हैं।
एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में 21 व इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में 14 योग आसन कर यह कारनामा किया है। रिकॉर्ड के साथ साथ स्वस्थ रहने का संदेश भी दिया है। रिकॉर्ड बनाने के साथ साथ सभी को दिया योग से स्वस्थ रहने का संदेश वह कहती हैं योग को करो हाँ कोरोना को करो ना। बड़ा होकर भारत का योग में प्रतिनिधित्व करना चाहती हैं। भारत के लिए ओलिंपिक में पदक जीतें और उसके लिए तैयारी अभी से कर दी है शुरू।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *