बिहार के बांका में मदरसा भवन में विस्फोट
 
                - ध्वस्त हुई पूरी बिल्डिंग
बिहार के बांका में मदरसे के पास विस्फोट की खबर है। इस विस्फोट की चपेट में आने के बाद मदरसा भवन पूरी तरह से ध्वस्त हो गया है।
फिलहाल मौके पर पुलिस पहुंच चुकी है और जांच में जुटी है। धमाके के बाद आसपास अफरा-तफरी का माहौल हो गया। विस्फोट को लेकर विभिन्न तरह की बातें कही जा रही हैं। हालांकि पुलिस कुछ भी कहने से इंकार कर रही है। जानकारी के मुताबिक घटना बांका के नवटोलिया थाना क्षेत्र के एक मदरसे की है।
बिहार के बांका के नागर क्षेत्र में एक मदरसे में विस्फोट होने पर SP अरविंद गुप्ता ने कहा कि सुबह 8 बजे सूचना मिली तो टीम पहुंची। छत और दरवाजा गिरा हुआ है। अभी यह नहीं कह सकते कि विस्फोट कैसे हुआ। जांच के बाद बता पाएंगे। प्रारंभिक सूचना थी कि गैस सिलेंडर फटा है। उसके बाद सूचना मिली कि बम ब्लास्ट हुआ है।
उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के कारण मदरसा काम नहीं कर रहा था। हम एफएसएल टीम और बम दस्ते के मौके पर पहुंचने का इंतजार कर रहे हैं। फिलहाल किसी के घायल होने का कोई सबूत नहीं है।

 
                         
                       
                       
                       
                      