पोत त्रासदी को लेकर कांग्रेस ने मांगा पेट्रोलियम मंत्री धमेंद्र प्रधान का इस्तीफा
मुंबई : कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई ने अरब सागर में डूबे पोत पर मौजूद 37 कर्मियों की मौत को लेकर पेट्रोलियम मंत्री धमेंद्र प्रधान का नैतिक आधार पर इस्तीफा मांगा और इस घटना को ‘मानवजनित त्रासदी’ करार दिया।
नौसेना ने बृहस्पतिवार की सुबह फिर हवाई तलाशी एवं बचाव मिशन शुरू किया और मुंबई तट से सटे समुद्री क्षेत्र में खोज के लिए हेलीकॉप्टर तैनात किये। इसी स्थान पर सोमवार को ‘पी305’ चक्रवात ताउते के चलते गहरे समुद्र में चला गया और डूब गया था। इस पोत पर सवार 37 लोगों की मौत हो गयी जबकि 38 अब भी लापता हैं। नौसेना के कर्मियों ने प्रतिकूल परिस्थितियों के बावजूद ‘पी305’ पर मौजूद 261 लोगों में से 186 और खींचने वाली नौका वाराप्रदा के दो कर्मियों को बचा लिया है।