पॉजिटिव न्यूज़ : एक दिन में संक्रमण से चार लाख से ज्यादा लोग हुए ठीक

- पॉजिटिविटी रेट घटकर 14.10 प्रतिशत हुई
बीते 15 दिनों के दौरान कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में लगातार कमी दर्ज की गई, तीन मई को यह जहां संक्रमण के कुल मामलों का 17.13 प्रतिशत थी वहीं अब घटकर 13.3 प्रतिशत रह गई है। इस बात की जानकारी स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने दी।
श्री अग्रवाल ने आगे कहा कि 3 मई को देश में रिकवरी औसत 81.7% थी वह बढ़कर 85.6% हो गई है। देश में पिछले 24 घंटे में 4,22,436 लोग रिकवर हुए हैं जो कि देश में अबतक की सबसे अधिक रिकवरी है। उन्होंने कहा कि केरल में 99,651 रिकवरी नोट की गई। हम रिकवरी में क्लियर पॉजिटिव ट्रेंड नोट कर रहे हैं और सक्रिय मामलों में भी कमी आ रही है।
अब केवल 8 राज्य ही ऐसे हैं जहां प्रतिदिन 10,000 से अधिक मामले आ रहे हैं। 26 राज्य ऐसे हैं जहां रिकवरी प्रतिदिन रिपोर्ट होने वाले मामलों से अधिक है।
The country reported over 2,63,000 daily cases in the last 24 hours. There has been a decrease of 27% from the highest peak of single-day cases India noted on May 7 (4,14,000): Lav Agarwal, Joint Secretary, Union Health Ministry#COVID19
न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक लव अग्रवाल ने कहा कि 7 मई को देश में 4,14,000 के करीब मामले आए थे। पिछले 24 घंटे में 2,63,000 मामले आए हैं। पिछले 2 दिनों से नए मामले 3,00,000 से कम हो गए हैं। 7 मई को आए मामलों से आज के मामले 27% कम हैं। केवल 69% मामले 8 राज्यों में हैं। देश में साप्ताहिक केस पॉजिटिविटी रेट घटकर 16.9% हो गई है। पाजिटिविटी अब 14.10% हो गई है। भारत की कुल आबादी का 1.8% अब तक इस बीमारी से प्रभावित हुए हैं। हम 2% से कम आबादी में संक्रमण के प्रसार को रोकने में अबतक कामयाब रहे है।