केंद्रीय समिति सदस्य सह जिला प्रवक्ता को पदमुक्त करने पर झामुमो में तक़रार

images (87)
  • झामुमो जिला अध्यक्ष के विरुद्ध लाया जाएगा अविश्वास प्रस्ताव : तनवीर अली

झारखण्ड/पाकुड़ : झामुमो जल जंगल जमीन की पार्टी है, झामुमों के नेता हो या कार्यकर्ता पार्टी हित के लिए चौबीस घंटे खड़ी रहती है।

 

परंतु हाल के दिनों में झामुमों जिला अध्यक्ष श्याम यादव ने पार्टी सिद्धांत से हटकर अपने निजी स्वार्थ के लिए कार्य करना शुरू कर दिया है। उपरोक्त बातें झामुमों के केंद्रीय समिति सदस्य तनवीर अली ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कही। श्री अली ने कहा कि झामुमों के केंद्रीय समिति सदस्य सह जिला प्रवक्ता शाहिद इकबाल के साथ जिस तरह से जिला अध्यक्ष ने झामुमों के वरीय अधिकारी को गलत रिपोर्टिंग कर पार्टी के सभी पदों से मुक्त किया गया है वे बिल्कुल गलत है, क्योंकि शाहिद इकबाल पार्टी के लिए ईमानदारीपूर्वक कार्य कर रहे थे।

 

वे लगातार जिले के झामुमों के आला अधिकारियों की खबर को प्रमुखता से सोशल मीडिया में प्रचारित व प्रसारित कर रहे थे। यहां तक कि माननीय मुख्यमंत्री की हर खबर को जन जन तक पहुंचाने का काम कर रहे थे।अगर श्री इकबाल द्वारा किसी तरह की पार्टी अनुसाशन हीनता की बात भी थी तो जिला कमिटी के समक्ष रखा जा सकता था। लेकिन जिला अध्यक्ष श्याम यादव ने मनमाना रवैया अपनाते हुए मामला सीधे केंद्रीय कमिटी को भेज दिया।

 

आगे श्री अली ने कहा कि जिला अध्यक्ष द्वारा किसी को निकालना या पद मुक्त करना इनका निजी धंधा बन गया है। जिला कमिटी के बैठक में निर्णय होता है तब किसी को पार्टी के पद से मुक्त किया जाता है। सभी मोर्चा के अध्यक्ष/सचिव बैठक में मौजूद रहते है तब किसी को पद मुक्त करने से पहले सर्वसम्मति से जिला कमिटी के बैठक में निर्णय लेना होता है। इसके बाद केंद्रीय कमिटी को प्रस्ताव भेजा जाता है।

 

कोरोना महामारी के कारण बैठक ना करने की स्थिति में ऑनलाइन बैठक के माध्यम से संपर्क कर पदाधिकारियों से राय लिया जा सकता था। श्री अली ने कहा कि मैंने जिले के पदाधिकारियों से दूरभाष से जानकारी प्राप्त किया लेकिन किसी ने भी श्री इकबाल के सम्बंध में जानकारी नहीं होने और न राय लेने की बात कही।

 

 

  • पूर्व में भी कई पदाधिकारियों को किया गया है निष्कासित

जिला अध्यक्ष श्याम यादव ने पूर्व में भी केंद्रीय समिति सदस्य मंटु भगत, जिला उपाध्यक्ष महावीर भगत, नगर अध्यक्ष कौसर आलम, नगर सचिव भगवती गुप्ता को जिला कमिटी के बैठक कर सर्वसम्मति से हटाया था।

 

 

  • आगे क्या होगी रणनीति

श्री अली ने कहा जल्द ही जिला कमिटी के बैठक बुलाकर केंद्रीय समिति सदस्यगण, जिला कमिटी पदाधिकारीगण, सभी प्रखंड कमिटी सभी मोर्चा के पदाधिकारी को बुलाकर जिला अध्यक्ष श्याम यादव के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लेकर आदरणीय केंद्रीय अध्यक्ष महोदय, माननीय मुख्यमंत्री महोदय को देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *