देश में सक्रिय मामलों में हुई कमी, अब भी 24 राज्यों में संक्रमण दर 15% से अधिक

0

कोरोना वायरस को लेकर आज सरकार की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस किया गया। स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि कोरोना वायरस के 85 प्रतिशत मामले 10 राज्यों से आए हैं। वर्तमान में 11 राज्यों में एक लाख से ज्यादा उपचाराधीन मरीज हैं, आठ राज्यों में 50,000 से एक लाख के बीच इलाजरत रोगी हैं। सरकार की ओर से कहा गया कि देश के 24 राज्यों में कोविड-19 की संक्रमण दर 15 प्रतिशत से अधिक है।

 

 

Our containment efforts are working. Overall positivity rate in India, which stood at 21.9% last week has now fallen to 19.8%. Delhi, Chhattisgarh, Daman & Diu, Haryana and Madhya Pradesh have reported a major drop in case positivity: Lav Aggarwal, Union Health Ministry

 

 

न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक लव अग्रवाल ने कहा कि देश में सक्रिय मामलों में कमी देखी जा रही है। 3 मई को रिकवरी रेट 81.3% थी जिसके बाद रिकवरी में सुधार हुआ है।अब रिकवरी रेट 83.83% है। 75% मामले 10 राज्यों से आ रहे हैं और कुल सक्रिय मामलों का 80% सिर्फ 12 राज्यों में है। देश में 11 राज्य ऐसे हैं जहां 1 लाख से भी ज्यादा सक्रिय मामले हैं। 8 राज्यों में 50,000 से 1 लाख के बीच सक्रिय मामलों की संख्या बनी हुई है। 17 राज्य ऐसे हैं जहां 50,000 से भी कम सक्रिय मामलों की संख्या बनी हुई है।

 

 

 

लव अग्रवाल ने बताया कि महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़ और गुजरात जहां कोविड मामले काफी ज्यादा है, यहां पिछले 1 सप्ताह में सक्रिय मामलों में कमी आई है। तमिलनाडु में पिछले 1 सप्ताह में सक्रिय मामलों में बढ़ोतरी हुई है। देश में 24 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश ऐसे हैं जहां 15% से ज्यादा पॉजिटिविटी रेट है। 5-15% पॉजिटिविटी रेट 10 में है। 5% से कम पॉजिटिविटी रेट 3 में है। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि पिछले 1 सप्ताह में 18 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश पॉजिटिविटी रेट कम हुई है।
देशभर में पॉजिटिविटी रेट जो 21.9% थी, वो अब 19.8% रह गई है। 
आकाश भगत

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed