फाइलेरिया से बचाव के लिए लोगों में जागरूकता अभियान

इस संबंध में धनबाद उपायुक्त ने तैयारियों की समीक्षा की तथा शत प्रतिशत लोगों को दवा उपलब्ध कराने का निर्देश के तहत आज धनबाद वार्ड-22 के भेलाटाड़ सरकारी स्कूल में कैम्प लगा कर सेविका माला देवी, सरस्वती देवी, साहियाँ कविता देवी, पोशन शखी सुमित्रा देवी, पद्दावती महतो के नेतृत्व में दवा दिया गया।
आमंत्रण पर जागरूकता के उद्देश्य से शुभारम्भ युवा समाजसेवी ह्यूमानिटी हेल्पिंग हैंड्स के संस्थापक सह अध्यक्ष गौतम कुमार मंडल ने दवा खाकर किया एवं लोगों से अपील किया की आप सभी आगे आकर सलाह लेकर दवा का सेवन करें।
मौके पर जॉन स्मिथ, उत्तम महतो, विष्णु हाजरा, कुमोद महतो, राकेश मंडल, गौतम सिंह, संजय हाजरा, विजय महतो, संदीप एवं अन्य माता-बहने, युवा और बच्चे भारी संख्या में मौजूद थे।