किसान नेताओं के साथ बैठक के बाद सीएम ने बिल को बताया डेथ वारंट
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज विधानसभा में उत्तर प्रदेश के किसान नेताओं के साथ बैठक की। इस बैठक में कृषि कानूनों और किसानों से संबंधित अन्य मुद्दों पर चर्चा हुई। बैठक में हिस्सा लेने के लिए किसान नेताल भी विधानसभा पहुंचे।
इस बैठक के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज पश्चिमी उत्तर प्रदेश से कई किसान नेता कृषि क़ानूनों को लेकर दिल्ली विधानसभा के प्रांगण में चर्चा करने आए थे। केंद्र सरकार कहती आई है कि इन क़ानूनों से किसानों को फायदा होगा लेकिन अब तक वह जनता को एक भी फायदा बताने में नाकाम रहे हैं।
उन्होंने आगे कहा कि “ये तीन कृषि क़ानून किसानों के लिए डेथ वारंट है। इन क़ानूनों से किसानों की किसानी कुछ पूंजीपतियों के हाथों में चली जाएगी और हमारा किसान अपने खेत में मजदूर बनने के लिए बेबस हो जाएगा। आज सब लोगों ने फिर से केंद्र सरकार से मांग की है कि इन क़ानूनों को वापस लिया जाए”।