पैगंबर की तस्वीर पर शिकायत के बाद BBC ने जताया खेद
मुस्लिम समूह ने फेसबुक पेज पर पैगंबर की तस्वीर दिखाए जाने को लेकर बीबीसी हिंदी न्यूज के खिलाफ मुंबई पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह के खिलाफ शिकायत दर्ज की। जिसके बाद समाचार संगठन ने माफी मांगी।
तहफ्फुज ए नामुस ए रिसालत” बोर्ड ने 16 फरवरी को पुलिस कमिश्नर को पाकिस्तान में अहमदिया समुदाय पर की गई खबर में पैगेंबर की ईशनिंदा वाली तस्वीर दिखाई। कांग्रेस विधायक अमीन पटेल के साथ गए प्रतिनिधि-मंडल ने समाचार चैनल के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
बीबीसी हिंदी के संपादक ने रजा अकादमी जनरल सेक्रेटरी और बोर्ड के सदस्य सईद नूरी को पत्र लिखते हुए कहा कि हमने वीडियो को संशोधित किया है और इसके कारण हुए किसी भी गलती के लिए के लिए खेद व्यक्त किया है।