धनबाद में अंतर्राज्यीय बस डिपो की जरूरत : पंडित

0

 

झारखण्ड/धनबाद (ब्यूरो, राजेन्द्र वर्मा) : बी सी सी एल से सेवा निर्वित सहायक एरिया प्रबंधक हरे राम पंडित का कहना है कि धनबाद जिला जो पूरे देश में काले हीरे के रूप में जाना जाता है। यह शहर एक महत्वपूर्ण सड़क जी टी रोड/एन एच 2 के दोनों तरफ बसा है।

 

जी टी रोड पेशावर से कलकत्ता तक की सड़क है। इस सड़क से होकर बहुत सारी अंतर्राज्यीय बसें चलती है।ऐसी बसों के लिए धनबाद में एक अंतर्राज्यीय बस डिपो की आवश्यकता है और वह भी अंतरराष्ट्रीय स्तर की।

 

पिछले सालों में यह बात प्रकाश में आया था साथ ही सरकारी स्तर पर इसके लिए जगह का भी चयन हुआ था। यह जगह जी टी रोड पर बरबाअड्डा के पास पंडुकी मौजा में है। वह सरकारी जमीन है। बहुत जोर शोर से यह खबर अखबार की सुर्खियां बनी थी।

 

शासन बदला और यह अंतर्राज्यीय बस डिपो निर्माण की परियोजना कहीं गुम हो गई है।

सरकार का ध्यान आकर्षित करते हुए सरकार से आग्रह है कि धनबाद में अंतर्राज्यीय बस डिपो का निर्माण शीघ्रताशीघ्र हो ताकि धनबाद जैसे प्रमुख जिला को बस से अंतर्राज्यीय यात्रा की सुविधा उपलब्ध हो सके।

आकाश भगत

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed