वायुसेना कैम्प में स्पेशल अवेयरनेस ड्राइव का आयोजन
- थल सेना दिवस के अवसर पर विशेष
झारखण्ड/पाकुड़, अमड़ापाड़ा : थल सेना दिवस के अवसर पर अमड़ापाड़ा प्रखंड में स्थित सिंगारसी वायुसेना कैम्प में स्पेशल अवेयरनेस ड्राइव का आयोजन किया गया।
सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी अमड़ापाड़ा निशा कुमारी सिंह द्वारा पावर पॉइंट प्रजेंटेशन एवं वीडियो क्लिपिंग के माध्यम से सर्विस वोटर फिल्म्स की screening के साथ साथ ETBPS एवं ईपीक के संबंध में सेवा मतदाता को आवश्यक जानकारी दी गयी।
मौके पर अंचलाधिकारी अमड़ापाड़ा शफी आलम एवं वायुसेना कैम्प के अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थें।